Latest News

रुद्रप्रयाग में कमजोर वृद्धजन व वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए जाएंगे।


जनपद में निवासरत शारीरिक रूप से कमजोर वृद्धजन व वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए जाएंगे। समाज कल्याण विभाग द्वारा भारत सरकार की वयोश्री योजना के अंतर्गत संचालित इस योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी किसी भी जन सुविधा केंद्र में पंजीकरण कर सकते हैं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 29 सितंबर, 2021, जनपद में निवासरत शारीरिक रूप से कमजोर वृद्धजन व वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए जाएंगे। समाज कल्याण विभाग द्वारा भारत सरकार की वयोश्री योजना के अंतर्गत संचालित इस योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी किसी भी जन सुविधा केंद्र में पंजीकरण कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि वयोश्री योजना के तहत शारीरिक रूप से कमजोर वृद्धजन व वरिष्ठ नागरिकों को वयोश्री योजना में समायोजक छड़ी, छड़ी, एल्वो बैसाखी, बैसाखी, टेट्रापोड, ट्राईपोड, फोल्डिंग वाॅकर, नजर का चश्मा, कान की मशीन, व्हील चेयर, कृ़ित्रत दांत आदि वितरित किए जाएंगे। बताया कि पहले चरण में पात्र नागरिक किसी भी नजदीकी सी.एस.सी. में स्वयं का आधार कार्ड, पोसपोर्ट साइज का फोटो, बी.पी.एल. कार्ड अथवा मनरेगा कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन प्रमाण पत्र अथवा दिव्यांगता पेंशन कार्ड व राजस्व विभाग, सांसद, विधायक अथवा ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण-पत्र के साथ निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। दूसरे चरण के तहत विकास खंड अथवा तहसील स्तर पर शिविर लगाकर लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिन्हिकरण किया जाएगा। अंतिम व तीसरे चरण में चिन्हित किए गए व्यक्तियों को निःशुल्क उपकरण वितरित किए जाएंगे। उन्होंने जनपद के वरिष्ठ नागरिकों से योजना का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है। साथ ही बताया कि अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नंबर 9557949276 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Post