Latest News

20 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा संपन्न।


श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी) दिल्ली के तत्वावधान में निकाली गई 20 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में 9216 अस्थि कलशो के कनखल सतीघाट हरिद्वार पर हुए सामूहिक विसर्जन

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी) दिल्ली के तत्वावधान में निकाली गई 20 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में 9216 अस्थि कलशो के कनखल सतीघाट हरिद्वार पर हुए सामूहिक विसर्जन के बाद समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल नरेन्द्र से आशीर्वाद लेकर टीम के 25 सदस्य सर्वपितृ अमावस्या के दिन समिति के महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा के नेतृत्व में दल हर की पौड़ी स्थित घाट पर पहुंचा, जहां समिति के उत्तराखंड प्रांत के प्रमुख पं.राजीव तुम्बडिया, सहप्रांत प्रमुख उमेश कौशिक, सह प्रांत मंत्री टीना शर्मा ने उनका अभिनंदन कर 9216 हुतात्माओ की मोक्ष गति हेतु श्राद्ध, यज्ञ, हवन, तर्पण, नारायणबलि, साधु सेवा आदि अनुष्ठानों के साथ 1008 आहुतियां देकर उन सभी को बैकुंठ धाम प्रवेश की प्रार्थना कर अग्रगति के लिए विदा किया। अनिल नरेन्द्र ने कहां,कि 20 वर्षों में मेरी समिति 1,50,,901(एक लाख पचास हजार नौ सौ एक) हुतात्माओ के गंगा के आंचल में मोक्ष प्रदान करा चुकी है,इस बार कोरोना काल में जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खो दिया था, और उन्हें किसी कारणवश मोक्ष नही करा पाए थे, उन सभी को ससम्मान आज सभी कार्य संपूर्ण कर गति प्रदान की गई। इस अवसर पर गंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष प्रदीप झा, एडवोकेट तन्मय वशिष्ठ, सिद्धार्थ चक्रपाणि, प.वीरेन्द्र कौशिक सभा के वरिष्ठ सदस्यों सहित योगेन्द्र सिंह मान, निर्जला मान, डीके भार्गव, रामनाथ लूथरा, राजीव निशाना, अजय सेठी, अतुल गर्ग, विजय गर्ग, विजय कुमार, विकास शर्मा, सुनील डेढा, नमन शर्मा, आशीष कश्यप, ऋत्विक डेढा, खैराती लाल मनचंदा, कपिल मनचंदा, गोपाल वर्मा,साहिल वर्मा, दयादत्त भारद्वाज ने यज्ञाहुति देकर पितृदवो को विदा किया। पुण्य दायी अभियान सेवा समिति के रवीन्द्र गोयल, डा.चन्द्रधर काला, अवनीश गोयल, सतेन्द्र चौधरी, जानकी प्रसाद, यशपाल विजन, अनिल शुक्ला, चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने समस्त अतिथियों को कार्य संपन्न उपरांत जलपान का आयोजन किया।

Related Post