Latest News

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया


माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार भारत के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला मुख्यालय में साक्षरता शिविर का आयोजन किया|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 06 अक्टूबर, 2021, माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार भारत के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला मुख्यालय में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत रिटेनर अधिवक्ता श्रीमती यशोदा खत्री एवं प्राविधिक स्वयं सेवक पूनम व श्रीमती अनीता देवी द्वारा आमजन मानस को विधिक सेवा संस्थानों में प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवा व अन्य सहायता के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से भेजे गये मोबाईल वैन जागरूकता वाहन को माननीय जिला जज श्रीकान्त पाण्डेय के नेतृत्व में रूद्रप्रयाग न्यायालय से गाँव की ओर जागरूकता के लिए रवाना किया गया। इस आशय की जानकारी सचिव/सिविल जज (सी.डि.) श्रीमती अनामिका सिंह के द्वारा दी गयी।

Related Post