Latest News

कनखल वैश्य कुमार सभा में अग्रसेन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई


वैश्य समाज की सबसे पुरानी संस्था कनखल वैश्य कुमार सभा मे अग्रकुल शिरोमणि महाराज अग्रसेन की जयंती समारोह पूर्वक भव्य रूप में मनाई गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। वैश्य समाज की सबसे पुरानी संस्था कनखल वैश्य कुमार सभा मे अग्रकुल शिरोमणि महाराज अग्रसेन की जयंती समारोह पूर्वक भव्य रूप में मनाई गई। सभा भवन में जयंती के अवसर पर हवन पूजन किया गया, अग्रसेन जी की मंगल आरती की गई और ध्वजा रोहण किया गया। कार्यक्रम में आये अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों की और वैश्य समाज के गौरवमयी इतिहास की चर्चा की। आज कनखल वैश्य कुमार सभा भवन मे परम्परागत रूप से अग्रोहा नरेश महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई गई। सभा भवन में मुख्य अतिथि तंत्र व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता समाजसेवी भगवत शरण अग्रवाल और स्टेट बैंक आफ इंडिया के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रदीप गुप्ता ने हवन पूजन कर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन भगवान की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्य अतिथि भगवत शरण अग्रवाल ने कहा कि आज देश को महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है। उनके सिद्धांतों को अपनाकर हम अच्छे और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते है। प्रदीप अग्रवाल ने वैश्य समाज के गौरवमयी इतिहास की चर्चा करते हुए समाज के संगठित होने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महाराज अग्रसेन समाजवाद के प्रवर्तक थे भगवान राम के पुत्र कुश महाराज अग्रसेन के वंशज थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पराग गुप्ता वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन के एकात्म मानववाद के सूत्र आत्मसात कर समाज की सेवा में अतुलनीय योगदान कर रहा है। जयंती समारोह की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष मनीष गुप्ता और संचालन महामंत्री गगन गुप्ता ने किया। समारोह में वैश्य कुमार सभा के संरक्षक मंडल के प्रदीप चौधरी, उमेश गोयल, अरविंद अग्रवाल, मुकेश गोयल, अवनीश गोयल, ईश्वर चंद गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, विमल गर्ग, उपाध्यक्ष मुकेश मोदी, जयंती समारोह के संयोजक संयोजक शुभम अग्रवाल एवं संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नमित गोयल, रचित अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, लव गुप्ता, समीर गुप्ता, प्रदीप गुप्ता , संजय आर्य, अजय गोयल टेंट वाले, रजनी गोयल शुभम बिंदल, गौरव सिंघल, शैलेश अग्रवाल, अजय गोयल धूप वाले, मनुज गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, अंकित जैन, मयंक गर्ग, आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रेस फोटोग्राफर शिवा अग्रवाल को वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया

Related Post