Latest News

शक्ति की आराधना का पर्व है नवरात्र दुर्गा पूजा: डॉ एसके झा


शारदीय नवरात्र में चारों ओर मां भगवती की पूजा अर्चना जोर शोर से चल रही है। मां भगवती के जयकारों से पूरी हरिद्वार नगरी गुंजायमान हो रही है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

हरिद्वार। शारदीय नवरात्र में चारों ओर मां भगवती की पूजा अर्चना जोर शोर से चल रही है। मां भगवती के जयकारों से पूरी हरिद्वार नगरी गुंजायमान हो रही है। इस कड़ी में नवदुर्गा युवा समिति 2021 के संयोजक दिलीप कुमार झा के सौजन्य से सिडकुल में मां भगवती की प्रतिमा स्थापित कर पूरे नवरात्र में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कार्यक्रम चल रहा है। इस पुनीत कार्य में पूर्वांचल उत्थान संस्था भी अपना सहयोग प्रदान कर रही है। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने नव दुर्गा युवा समिति व पुर्वांचल उत्थान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ओम एनक्लेव, राजा बिस्कुट के निकट सिडकुल, सलेमपुर बहादराबाद, में आयोजित दुर्गा पूजा समारोह में भाग लेकर मां भगवती की पूजा अर्चना की और मनोकामना को पूरा करने का आशीर्वाद ग्रहण किया। डॉ एसके झा ने कहा श्रद्धा और भक्ति से भगवती की उपासना करने वाले भक्तों में उत्साह और शक्ति का संचार होता है। भगवती सभी विघ्नों का हरण करने वाली है। ऐसे में मां भगवती के शरणागत होने वाले भक्तजनों पर कोई विघ्न बाधा नहीं आ सकती। उन्होंने कहा समस्त पूर्वांचल की आराध्य देवी मां भगवती ही है और पूर्वांचल के लोग बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने तीर्थ नगरी हरिद्वार में भी अपने लोक संस्कृति और परंपरा को कायम करते हुए विधि विधान से भगवती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन कार्य आरंभ किया है। वे समस्त माता के भक्तों की सुख समृद्धि की कामना करते हैं।

Related Post