Latest News

बहादराबाद में 65 लाख के कथित घोटाले की खबर पर चिंता व्यक्त की


जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष गुलशन खत्री ने देनिक समाचार पत्र में प्रकाशित माउंट लिट्रा स्कूल बहादराबाद में 65 लाख के कथित घोटाले की खबर पर चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि शिक्षा के मन्दिरों को व्यापारिक केंद्र बनाया जा रहा है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष गुलशन खत्री ने देनिक समाचार पत्र में प्रकाशित माउंट लिट्रा स्कूल बहादराबाद में 65 लाख के कथित घोटाले की खबर पर चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि शिक्षा के मन्दिरों को व्यापारिक केंद्र बनाया जा रहा है ये मामला उपरोक्त स्कूल नहीं बल्कि देश भर में फैले सभी प्राइवेट स्कूलों का हे जिनको ट्रस्ट के नाम पर गोपनीय नियमावली बनकर सम्बन्धित अधिकारियों की मिली भगत से मान्यता लेकर बच्चों के भविष्य का अभिभावकों के सपनों का सौदा कर व्यापार किया जा रहा है साथ है सरकार की विश्वसनीयता एवं शासन प्रशासन की चौकसी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगता दिख रहा है, मोर्चा अध्यक्ष गुलशन खत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेश बादल ने नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उपरोक्त स्कूल की जांच कर कठोरतम कार्यवाही एवं एक उच्च अधिकारी के नेतृत्व में जांच समिति बनाकर राज्य के सभी स्कूलों का ऑडिट नियमावली अनुसार प्रबन्धन एवं राज्य सरकार द्वारा निर्देशों का सख्ती से पालन कराने की मांग की|

Related Post