Latest News

बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती हरिद्वार में ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में बड़े धूमधाम से मनाई गयी।


राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत और अखण्ड भारत के कुशल शिल्पी लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती जनपद में ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में बड़े धूमधाम से मनाई गयी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत और अखण्ड भारत के कुशल शिल्पी लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती जनपद में ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में बड़े धूमधाम से मनाई गयी। जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय के अन्य आवश्यक कार्यों में व्यस्तता के कारण उनके निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)पी0एल0शाह सुबह सात बजे ही लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती समारोह कार्यक्रमों में शामिल होने के लिये कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां खेल विभाग के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0शाह ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती समारोह कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में सर्वप्रथम कलक्ट्रेट के डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर चैराहे से साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जिसका समापन पुलिस लाइन रोशनाबाद में हुआ। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने इसके पश्चात एन0सी0सी0 कैडिटों की साईकिल रैली को कलक्ट्रेट परिसर से दूधाधारी चैक तक के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जिसका समापन भल्ला कालेज स्टेडियम में हुआ। इसमें भाग लेने वाले एन0सी0सी0 कैडिटों को जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0शाह तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने तत्पश्चात कलक्ट्रेट में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। इस मौके पर पी0एल0 शाह ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम एवं एकीकृत भारत के निर्माण में जो उल्लेखनीय योगदान दिया, के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला तथा जिला प्रशासन की ओर से लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर आयोजित एकता दिवस की बधाई दी। अपर जिलाधिकारी ने इसके बाद कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित मार्चपास्ट की सलामी ली। तत्पश्चात हीलियम गैस के तीन रंगों-केसरिया, हरे तथा सफेद गुब्बारों को भी आकाश की ओर छोड़ा गया। पी0एल0 शाह ने हीलियम गैस के गब्बारों को छोड़ने के बाद कलक्ट्रेट परिसर में पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर वृक्षारोपण भी किया। वृक्षारोपण करने के पश्चात अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0शाह ने कलक्ट्रेट परिसर से बालक-बालिकाओं की अलग-अलग मैराथन दौड़ (रन फार यूनिटी)को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जिसका समापन रोशनाबाद स्टेडियम में हुआ, जहां पुरूष व महिला वर्ग के प्रथम पांच प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इन सभी सम्बन्धित कार्यक्रमों में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, सुरक्षा तथा सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गयी।

Related Post