Latest News

कनखल रिहायशी कॉलोनी में हाथी आने से दहशत, कॉलोनी की दीवार तोड़ी।


हरिद्वार के रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों के आवागमन से कई बार क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हरिद्वार के जंगली क्षेत्र के आसपास के इलाके से जंगली जानवर अक्सर इंसानी बस्ती में भटक कर आ जाते हैं।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 1 नवंबर (विकास शर्मा) हरिद्वार के रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों के आवागमन से कई बार क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हरिद्वार के जंगली क्षेत्र के आसपास के इलाके से जंगली जानवर अक्सर इंसानी बस्ती में भटक कर आ जाते हैं। जिसमें मुख्यत बलकेश्वर कॉलोनी, कनखल और रानीपुर भेल क्षेत्र से अक्सर गुलदार, हाथी आदि जंगली जानवरों का आवागमन इन इंसानी बस्तियों में होता रहता है। रविवार रात्रि कनखल की कुछ कालोनियों में एक विशालकाय हाथी भ्रमण करता दिखा। रात को श्री चन्द्र नगर कॉलोनी में सन्देश नगर से होता हुआ एक टस्कर गुरुबख्श कालोनी और आसपास घूमता रहा। इस दौरान एक से दूसरी कालोनी में घुसने के दौरान हाथी ने कुछ जगह दीवार भी तोड़ दी। सुबह जब कालोनीवासियों ने दीवारें टूटी देखी तो माजरा समझने के लिए अपने सीसीटीवी चैक किये।जिसमें रात के अंधेरे में गजराज कालोनियों में टहलते मिले।अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथी गंगा पार कर कालोनियों में दाखिल हुआ।हाथी की धमक से क्षेत्र में नागरिकों में दहशत है।

Related Post