Latest News

हरिद्वार डेरे के 74 बीघा जमीन मामले में जैन दंपत्ति के घर से राजस्थान पुलिस द्वारा दस्तावेज खंगाले।


धोखाधड़ी का यह मामला काफी पुराना है। राजस्थान पुलिस ने दंपति को कोर्ट में पेश किया पुलिस रिमांड में लिया था। जैन दंपति को हरिद्वार लाने की खबर मिलते ही कुछ कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उनसे मिलने भगवंत कुटी पहुंचते रहे।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 11 नवंबर (विकास शर्मा) हरिद्वार स्थित डेरा बाबा कोत्री संत बाबा की 74 बीघा करोड़ों रुपए की जमीन के धोखाधड़ी द्वारा दस्तावेज बनाने के मामले में गिरफ्तार किए गए जैन दंपति को लेकर राजस्थान पुलिस हरिद्वार पहुंची। कई घंटे जैन दंपति के घर में गुजारने के बाद टीम कुछ दस्तावेजों के साथ वापस राजस्थान के लिए रवाना हो गई। इस दौरान दिन भर जैन दंपति से मिलने के लिए कांग्रेस नेताओं की आवाजाही भी रही। राजस्थान के पीलीबंगा पुलिस ने दौराला मेरठ से कांग्रेसी नेता तोष जैन उनकी पत्नी मोनिका जैन को उस वक्त हिरासत में ले लिया था जब वह अपने बेटे को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़कर वापस आ रहे थे। पीलीबंगा थाने में संतलालदास ने गुरू की पॉवर ऑटर्नी से करोड़ों रुपये की भूमि अपने नाम करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि, धोखाधड़ी का यह मामला काफी पुराना है। राजस्थान पुलिस ने दंपति को कोर्ट में पेश किया पुलिस रिमांड में लिया था। जैन दंपति को हरिद्वार लाने की खबर मिलते ही कुछ कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उनसे मिलने भगवंत कुटी पहुंचते रहे। राजस्थान पुलिस जैन दंपत्ति के घर से जमीन से संबंधित।दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर राजस्थान रवाना हो गई।

Related Post