Latest News

हरिद्वार तहसील भगवानपुर में तहसील दिवस का आयोजन


हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में तहसील भगवानपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में तहसील भगवानपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील दिवस मंे आज कुल 40 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनको संबंधित विभागों/अधिकारियों को समयबद्ध-दो दिन, तीन दिन, एक सप्ताह, दस दिन, पन्द्रह दिन, प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार, निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने सर्वप्रथम भगवानपुर तहसील परिसर पहुंचने पर अधिकारियों से पिछले तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने उनके विभाग से सम्बन्धित जो शिकायत प्राप्त हुई थी, के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दी। श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे दो दिन के भीतर पिछले तहसील दिवस में आई शिकायतों व उसके निस्तारण की पूरी समीक्षा रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में आज ग्राम डाडा जलालपुर निवासी श्रीमती छोटी ने मनरेगा अंतर्गत किये गये कार्य का भुगतान न किये जाने तथा जाॅब कार्ड न बनाये जाने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने बीडीओ भगवानपुर को दो दिन में मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिये। ग्राम मानक मजरा, हाल्लूमजरा निवासी श्री नाथीराम ने अपनी कृषि भूमि में सिंचाई हेतु विद्युत कनेक्शन हेतु जाने वाली विद्युत लाइन तीन माह से बन्द पड़ी होने की शिकायत दर्ज करायी, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीओ भगवानपुर को 03 दिन के अन्दर विद्युत लाइन चालू करने के निर्देश दिये।

Related Post