Latest News

राजकीय इण्टर कालेज अगस्त्यमुनि में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग द्वारा समाज कल्याण विभाग रूद्रप्रयाग एवं चिकित्सा विभाग रूद्रप्रयाग से समन्वय स्थापित कर राजकीय इण्टर कालेज अगस्त्यमुनि में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 17 नवंबर, 2021,सचिव/सिविल जज (सी०डि०) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग श्रीमती अनामिका सिंह ने बताया कि दिनांक 17 नवम्बर, 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग द्वारा समाज कल्याण विभाग रूद्रप्रयाग एवं चिकित्सा विभाग रूद्रप्रयाग से समन्वय स्थापित कर राजकीय इण्टर कालेज अगस्त्यमुनि में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग के द्वारा शिविर में नालसा द्वारा चलाई जा रही स्कीम बारे में जानकारी दी गयी, एवं बताया गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण समाज में आर्थिक रूप से अक्षम एवं अन्य दुर्बल लोगो को निशुल्क सहायता प्रदान करता है। कोई व्यक्ति अक्षमता के कारण न्याय पाने से वंचित ना रह जाय, यहीं प्राधिकरण का मुख्य उदेश्य है। शिविर में समाज कल्याण अधिकारी द्वारा वर्तमान समय में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। इनके अतिरिक्त शिविर में चिकित्सा अधिकारी, रिटेनर लॉयर यशोदा खत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Post