Latest News

रुद्रप्रयाग जिला उद्योग मित्र एवं उप समिति तथा एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था की बैठक


जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला उद्योग मित्र एवं उप समिति तथा एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था की बैठक लेते हुए मिनी औद्यौगिक आस्थान भटवाड़ीसैण की अद्यतन स्थिति को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 26 नवंबर, 2021, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला उद्योग मित्र एवं उप समिति तथा एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था की बैठक लेते हुए मिनी औद्यौगिक आस्थान भटवाड़ीसैण की अद्यतन स्थिति को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आवंटित भूखंडों के विवरण सहित आस्थान में स्थापित इकाइयों के साथ ही उपस्थित उद्योग व्यवसायियों से उनकी समस्याओं को लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला सभागार कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व में आयोजित बैठक की अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक आस्थान में पेयजल व स्ट्रीट लाइट आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एच.सी. हटवाल ने आस्थान में कुल आवंटित भूखंडों के विवरण सहित रिक्त भूखंड, मिनी औद्यौगिक आस्थान में स्थापित इकाइयों की समस्याओं, उद्योग हेतु सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति-2005 के तहत इकाइयों को उपादान स्वीकृति, ब्याज उपादान तथा एकल खिड़की सुगमता और अनुज्ञापन नियमावली 2015 आदि का ब्यौरा रखा। इस दौरान अग्रणी बैंक प्रबंधक डी.एस. डुगंरियाल, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चैधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड मोहित डबराल, सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडेय, समाज कल्याण, कृषि, उरेड़ा आदि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों सहित उद्योग व्यवसायी उपस्थित थे।

Related Post