Latest News

भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में अखिल विश्व गायत्री परिवार का प्रयास सराहनीय: महामहिम राष्ट्रपति


अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफटिनंेट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज पहुंचे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 29नवम्बर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफटिनंेट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज पहुंचे। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचने पर प्रतिकुलपति डाॅ. चिन्मय पण्ड्या, कुलपति श्री शरद पारधी, कुलसचिव श्री बलदाउ देवांगन ने माननीय राष्ट्रपति महोदय का पुष्पगुच्छ प्रदानकर स्वागत अभिनन्दन किया। विश्वविद्यालय परिसरस्थितमृत्युंजय सभागारमेंराष्ट्रपति, राज्यपाल एवंउच्चशिक्षामंत्री के साथदेसंविवि के प्रमुख पदाधिकारियों एवं आचार्यों ंका सामूहिक छायाचित्र का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर देसंविवि के कुलाधिपति डाॅ. प्रणव पण्ड्या ने माननीय राष्ट्रपति को शांतिकुंज स्वर्ण जयंति वर्ष के गायत्री प्रतिमा स्मृति चिन्ह, गंगाजलि, देसंविवि स्वावलंबन विभाग निर्मित जूट बैग एव ंपंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रतिपादित सार्वभौम प्रज्ञा योग मार्गदर्शिका भेंट किया। तत्पश्चात् राष्ट्रपति ने देसंविवि के पावन प्रांगण में स्मृति स्वरूप रुद्राक्ष के पौधे का भी रोपण किया। साथ ही परिवार सहित प्रज्ञेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शिवका आशीर्वाद लिया। यहां विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक वैदिक मंत्रोच्चारणकर विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई। भारत एवं बाल्टिक देशों के संबंधों की मधुरता एवं मजबूती बढ़ाने के उद्देश्य से स्थापित एशिया का प्रथम बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केन्द्र का अवलोकन करते हुए राष्ट्रपति ने इसके माध्यम से किये जा रहे प्रयासों और अनुसंधानों की प्रशन्सा की व राज्यपाल एवं उच्च शिक्षामंत्री से इन गतिविधियों को अन्तराष्ट्रीय फलक पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय भ्रमण के दौरान यहां के मूल्यपरक शिक्षण प्रणाली, वैज्ञानिक अध्यात्मवाद, योग-आयुर्वेद, अनुसंधान, स्वावलंबन एवं विभिन्न रचनात्मक व शैक्षणिक गतिविधियों का राष्ट्रपति ने अवलोकन करते हुए विवि द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। राष्ट्रपति ने यहां शांतिकुंज चौके में निर्मित सात्विक भोजन प्रसाद ग्रहण किया। गायत्री परिवार की संरक्षिका माता भगवती देवी शर्मा अपने हाथों से इसी चैके पर गायत्री परिवार परिजनों को भोजन-प्रसाद कराती रही जिसके बल पर छोटा सा परिवार आज 18 करोड़ परिजनों का परिवार बन गया है। इसके पश्चात् वे गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे। यहां उन्होंने युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा जी के पवित्र पावन कक्ष का दर्शन किया जहां आचार्यश्री ने विश्व मानवता के लिए साधना एवं साहित्य सृजन का महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न किया था। युगऋषि द्वारा1926 से प्रज्जवलित अखण्ड दीपक का दर्शन किए जिसके समक्ष युगऋषि ने गायत्री महामंत्र के 24.24 लाख के 24 महापुरश्चरण 24 साल तक अनवरत सम्पन्न किये। यह अखण्ड दीपक गायत्री परिजनों के श्रद्धा का केन्द्र है। गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डाॅ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने माननीय राष्ट्रपति का शांतिकुंज स्वर्ण जयंति वर्ष में शांतिकुंज आगमन पर स्वागत अभिनंदन एवं भेंटवार्ता की। डाॅ. प्रणव पण्ड्या ने शांतिकुंज द्वारा चलाये जा रहे युवा जागरण, नारी जागरण, पर्यावरण आंदोलन सहित सप्त आंदोलन एवं विभिन्न रचनात्मक व सृजनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी। राष्ट्रपति महोदय ने शांतिकुंज द्वारा चलाए जा रहे भारतीय संस्कृति के प्रचार प्र्रसार हेतु गायत्री परिवार कार्यकत्र्ता एवं समाज में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने माननीय राष्ट्रपति को गायत्री महामंत्र चादर एवं युगऋषि पूज्य आचार्यश्री द्वारा रचित साहित्य भंेटकर सम्मानित किया।

Related Post