Latest News

500 वर्षों से भी ज्यादा की जद्दोजहद, संघर्ष और आंदोलन के बाद भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है - चंपत राय


विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय ने अपने हरिद्वार प्रवास के अंतिम दिन प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा आयोजित कार्यक्रम "प्रेस से मिलिये" कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय ने अपने हरिद्वार प्रवास के अंतिम दिन प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा आयोजित कार्यक्रम "प्रेस से मिलिये" कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी व महासचिव राजकुमार द्वारा चंपत राय का मालार्पण कर शॉल उठाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रेस को अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर के विषय में जानकारी देते हुए चंपत राय ने कहा कि 500 वर्षों से भी ज्यादा की जद्दोजहद, संघर्ष और आंदोलन के बाद भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है। अयोध्या के रामकोट मुहल्ले में एक टीले पर लगभग 500 साल पहले 1528-1530 में बने निर्माण पर लगे शिलालेख के अनुसार यह निर्माण हमलावर मुगल बादशाह बाबर के आदेश पर उसके गवर्नर मीर बाकी ने बनवाया था। इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है कि बाबर अथवा मीर बाकी ने यह जमीन कैसे हासिल की और निर्माण से पहले वहां क्या था? कहा जाता है कि इस निर्माण को लेकर हिंदुओं और मुसलमानों में कई बार संघर्ष हुए। 1949 में हिंदुओं ने उक्त ढांचे के केंद्र स्थल पर रामलला की प्रतिमा रखकर पूजा-अर्चना शुरू की थी। विश्व हिंदू परिषद ने 1984 में विवादत ढांचे के ताले खोलने, राम जन्मभूमि को स्वतंत्र कराने और यहां मंदिर निर्माण के लिए एक अभियान शुरू किया। अयोध्या के उस स्थल पर मालिकाना हक को लेकर साल 2002 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन न्यायधीशों की खंडपीठ ने सुनवाई शुरू की।

Related Post