Latest News

रुद्रप्रयाग में निर्वाचन हेतु गठित निर्वाचन व्यय लेखा निगरानी समितियों का एक दिवसीय प्रषिक्षण


विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु गठित निर्वाचन व्यय लेखा निगरानी समितियों का एक दिवसीय प्रषिक्षण जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान निर्वाचन से संबंधित समितियों के प्रभारियों को उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से प्रषिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 18 दिसंबर, 2021, विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु गठित निर्वाचन व्यय लेखा निगरानी समितियों का एक दिवसीय प्रषिक्षण जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान निर्वाचन से संबंधित समितियों के प्रभारियों को उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से प्रषिक्षण दिया गया। जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित प्रषिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गठित लेखा दल, उड़नदस्ते, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी व अवलोकन दल सहित सहायक व्यय प्रेक्षक, षिकायत अनुवीक्षण व काॅल सेंटर के प्रभारियों को प्रषिक्षित किया गया। प्रषिक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीष चंद्र ने उपस्थित प्रभारियों को निर्वाचन समय के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों में उनकी भूमिका व कर्तव्यों की जानकारी दी। साथ ही निर्वाचन हेतु उम्मीदवारों के लिए आयोग द्वारा निर्धारित नियमों की बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में प्रभारियों की भूमिका फुटबाल के रैफरी जैसी होती है, जो खेल में तो होता है लेकिन खेलता नहीं है। अर्थात् नियमों का पालन सुनिष्चित रूप से हो रहा हो यही महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने उपस्थित प्रभारियों से उनके सुझाव व संदेह के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए निर्वाचन से संबंधित व्यय, विधिक उपबंध, निर्वाचन के सिलसिले में अवैध संदाय, निर्वाचनों का संचालन नियम, निर्वाचन व्यय निगरानी, जिला स्तरीय षिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण, वीडियो अवलोकन, स्टेटिक सर्विलेंस टीम, मानक प्रचलन प्रक्रिया, मीडिया सर्टिफिकेषन व माॅनीटरिंग कमेटी, विज्ञापन व पेड न्यूज, चुनाव प्रचार के दौरान आने वाले राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों, निर्वाचन हेतु उम्मीदवारों के बैंक खाता व अन्य भूमिकाओं आदि को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

Related Post