Latest News

रुद्रप्रयाग अपर जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सितंबर माह में आयोजित बैठक के निर्देशों की अनुपालन आख्या की प्रगति का भी विन्दुवार ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 21 दिसंबर, 2021 अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सितंबर माह में आयोजित बैठक के निर्देशों की अनुपालन आख्या की प्रगति का भी विन्दुवार ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित वर्ष की चौथी बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी नेगी ने पूर्व में दिए गए निर्देशों का विवरण व अनुपालन आख्या की विस्तार पूर्वक जानकारी ली तथा सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में कार्यदायी संस्थाओं की अनुपालन आख्या की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मोटर मार्गों के तहत लंबित मजिस्ट्रीयल जांच आख्या को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि विगत बैठक में लंबित मजिस्ट्रीयल जांच पूर्ण हो चुकी हैं। जबकि इसी माह में दुर्घटनाग्रस्त हुए दो वाहनों की मजिस्ट्रयल जांच होनी शेष हैं। उन्होंने दुर्घटना संभावित स्थलों का कार्यदायी संस्थावार विवरण भी रखा। वहीं दुर्घटना स्थलों की वर्ष 2021 जनवरी से दिसंबर माह तक की जी.आई.एस. मैपिंग भी प्रस्तुत किया। श्री कोठारी ने जनपद में नव निर्मित मार्गों व सर्वेक्षण सहित प्रवर्तन कार्यवाही बढ़ाए जाने, प्रर्वतन स्थलों की जी.आई.एस. मैपिंग, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को गोल्डन ऑवर्स में अस्पताल, ट्रामा केयर सेंटर पहुंचाने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत करने आदि सहित कई विन्दुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

Related Post