Latest News

11 जनवरी को तहसील ऊखीमठ में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा।


आगामी मंगलवार (11 जनवरी) को तहसील ऊखीमठ में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे, ताकि यथासंभव जन शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया जा सके।

रिपोर्ट  - ANJNA BHATT GHILDIYAL

रुद्रप्रयाग 06 जनवरी, 2022, आगामी मंगलवार (11 जनवरी) को तहसील ऊखीमठ में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे, ताकि यथासंभव जन शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया जा सके। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जीतेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड ऊखीमठ के सभागार कक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे से तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। बताया कि इस अवसर पर आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। उन्होंने 11 जनवरी (मंगलवार) को तहसील दिवस से संबंधित व्यवस्थाओं हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारियों से नियत तिथि व समय से तहसील दिवस में उपस्थित होने की अपील की है।

Related Post