Latest News

पुलिस अधीक्षक के गनर की गुंडई,पत्रकार को लाठियों से पीटा

Click here to Subscribe


Brief News


दिल्ली.....सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी परीक्षा, लॉकडाउन के कारण रोक दी गयी थी.... कोविड 19 में आज चैथे दिन भी उत्तराखंड में दो नए मामले,सामने आये हैं...और 347 सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव,आई है.. उत्तराखंड में 17 मरीजों का इलाज चल रहा है 63 मरीजो में से 45 मरीज स्वस्थ्य हो चुके.....हरिद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने आगरा के वरिष्ठ दिवंगत पत्रकार के परिजनों को 10000000 रुपए तथा एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्य मत्रियों को पत्र लिखा.... सरकार द्वारा गंगा में अस्थि प्रभा की परिमीशिन देने के बाद आज हरिद्वार हर की पौड़ी पर बाहर से आये श्रद्धालु अपने पूर्वजों की पूजा कर अस्थि प्रभा की. सरकार ने अस्थि प्रभा के लिए दो लागों के लिए आने की ही अनुमति दी है.......लाॅक डाउन के दौरान हरिद्वार चण्डी धाट पर झोपड़ियों में रह रहे गरीबों के लिए बाबा हटयोगी गरीबों को रोजाना भोजन वितरण कर रहे है........कोरोना वायरस के दौरान रोटी से मोहताज गरीब सरकारी दावों के बावजूद आज भी लौक डाउन में राशनके लिए मोहताज हैं यहां के नेता केवल अपने वाटरों को राशन वितरण कर वोट पक्के कर रहे है .हरिद्वार श्यामपुर में रहेने वाले गरीब आज भी राशन का इन्तजार कर रहे है लेकिन इनकी सिवाय भगवान के खबर लेने वाला कोई नहीं..... उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने प्रवासी राहत मित्र ऐप का लोकार्पण किया.....ओछी सोच व जाहलियत हरकत पर लगा जुर्माना,..यूपी समेत कुछ राज्यों में फिजिकल डिस्टेंसिंग की बजाए सोशल डिस्टेंसिंग और सामाजिक दूरी जैसे शब्द के इस्तेमाल को चुनौती देने का मामला,समने आया है सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया। याचिकाकर्ता शकील कुरैशी का कहना था कि यह शब्द अल्पसंख्यकों से भेदभाव करने वाला है।....लखनऊ...सहायक आयुक्त उद्योग सर्वेश कुमार को सेवा से हटाया गया है.....प्रमुख सचिव एमएसएमई ने सेवा से हटाने का आदेश जारी। किया है सीतापुर और बांदा में घोर लापरवाही के कारण निलंबित। .. जांच के बाद गंभीर आरोपों को दोषी पाए जाने पर सेवा से हटाया गया है सहायक आयुक्त उद्योग....। लखनऊ में .76ट्रेनों से प्रदेश में वापसी कर रहे प्रवासी मजदूर व छात्र,’ को लेकर....एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने कहा प्रवासी मजदूरों के साथ सम्मानजनक व्यवहार हो और बताया कि युद्ध स्तर पर श्रमिकों को लाया जा रहा है....। ’पंजाब व जनपद जालंधर से प्रवासी श्रमिको को लेकर अयोध्या आ रही ट्रेन के आगमन के पूर्व की गई व्यवस्था का जायजा लेते व आवश्यक निर्देश देते जिलाधिकारी अनुज कुमार झा......यूपी....उन्नाव पुलिस अधीक्षक के गनर की गुंडई,.’एक दैनिक अखबार के कैमरा मैन मयंक को लाठियों से पीटा’ है जब वह कवरेज के लिए जा रहे थे . पिटाई से पत्रकार को काफी चैॅटें भी आई हैं.....पौड़ी व चमोली जिले में स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं में प्रशिक्षण देकर व्यवसाय स्थापना के लिए अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत करें। यह निर्देश जिलाधिकारियों ने क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक लेते हुए सभी बैकर्स को दिए।....चमोली में विश्व रेड क्राॅस दिवस पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिला अस्पताल में लगाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुॅचकर रक्तदान किया और रेडक्राॅस से जुड़े सभी सदस्यों का हौसला बढाया। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसाईटी का गठन निष्पक्षता, एकता एवं सार्वभौमिकता के साथ स्वयं प्रेरित होकर मानव की निस्वार्थ सेवा के लिए किया गया है।