Latest News

दुःखद हादसा,’’चार किशोर सहित पाँच की डूबने से मौत, आधुनिकिकरण के नाम पर तीर्थ नगरी तवाह?

Click here to Subscribe


Brief News


हम कहते है बिजली उजाला लेकर आती है लेकिन तीथ नगरी में अंधेरा लेकर आई है हरिद्वार में आज केरोना वायरस से सभी पीड़ित लागों का व्यापार बंद है पैसे पैसे के लिए लोग मोहताज हैं काफी परिवार के रोटी के लाले पड़ गये हैं दूसरी तरफ आधुनीकी करण के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार से व्यापारी परेशान है तीर्थ नगरी में बिना मापदंडों से डाली जा रही भूमिगत विद्युत लाईन की वजह से पूरे शहर में जगह जगह गडडे हो गये है लागों के साथ दुर्घटनायें हो रहीं है पूरे शहर की पानी की लाईनें टूट गयी है लोगों के धरों में पानी नहीं आ पा रहा है... विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी की वजह से लोग परेशान है कमीशनखोरी के चक्कर में कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है.... जबकि भूमिगत विद्युत लाईन नियम विरुद्व डाली जा रही है भवष्यि में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है सैकडों लोगों की जानें जा सकती है गलियों व व्यापारियों की दुकानों के आगे विद्युत के डब्बे टेक दिये है लेकिन कोई अधिकारी, नेता बोलने को तैयार नहीं है काई अधिकारी व नेता संज्ञान तक लेने को भी तैयार नहीं है जो लोग इस भ्रष्टाचार के खिलाफ बोल रहे है उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है यह आधुनिकिकरण के नाम पर शहर को तवाह कर दिया गया है।... हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए आॅनलाईन गोष्ठी के माध्यम से जूना अखाड़े के आर्चाय म0म0 अवधेशानन्दगिरी व केबिनेट मंत्री मदन कौशिक और तिब्बत समुदाय के अन्तराष्ट्रिय नेता दलाई लामा के निर्वाचित तिब्बत सरकार के संसद के उपसभापति आचार्य श्रीयेसी सहित विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे व प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया.......राज्य में कोविड़ सैम्पिलिंग प्रक्रिया को गति दी जायेगी प्राईवेट लैब को टेंडर प्रक्रिया से लेने के लिए 4 दिन की अवधि निर्धारित की गयी है यह केबिनेट निर्णय की जानकारी शाषकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी.....जिलाधिकारी सी रविशंकर, एसएसपी हरिद्वार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा पुलिस एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन हरिद्वार का निरीक्षण किया गया....कोरोना संकट के बीच लाॅकडाउन चलते जनपद चमोली में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुॅचाने का सिलसिला अभी भी जारी रहा।.....टिहरी गढ़वाल। में मानसून सत्र 2020 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली......वाराणसी में दुःखद हादसा,’’चार किशोर सहित पाँच की डूबने से मौत’ रामनगर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई, सभी गंगा में नहाने के लिए नदी पहुंचे थे, पांचों बच्चे रामनगर थाना क्षेत्र के सिपहिया घाट पर नहाने गए थे, और डूब गए। डूबने की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सभी के शव निकाल लिये है....रेल मंत्रालय ने अपील की कि गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से छोटे बच्चे, 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग, तथा जिनको पहले से ही कोई बीमारी हो वे लोग जरूरी होने पर ही रेल यात्रा करें।.....केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय सहित अन्य विभागों में उच्च पदों में तैनात नौकरशाहों के बड़े स्तर पर ट्रांसफर किए हैं। आईएएस श्रीधर होंगे ज्वाइंट सेक्रेटरी और ’अरुण सिंघल बने भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के नये सीइओ.....राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता भंवर लाल शर्मा का शुक्रवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया।.....फिल्मी सितारों और सियासी लोगों के एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला का हुआ निधन।.......मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर पतंजलि योगपीठ के आचार्य बाल कृष्ण एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।....उत्तराखण्ड़ के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पिछले दिनों में कोराना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी से घबराने की आवश्यकता नहीं है। उत्तराखण्ड में अभी तक सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है।......हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आज नेशनल हाईवे 58 के रूड़की-बहादराबाद से सिंहद्वार तक के 28 किमी के निर्माण कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया....