Latest News

हरिद्वार शिवडेल स्कूल में प्रेरक कार्यक्रम संपन्न


सीबीएससी के देहरादून मंडल के मंडल अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं मोबाइल की आदत से बचें ।मोबाइल बच्चों के शिक्षा के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा पैदा करता है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

हरिद्वार 27 दिसंबर। सीबीएससी के देहरादून मंडल के मंडल अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं मोबाइल की आदत से बचें ।मोबाइल बच्चों के शिक्षा के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा पैदा करता है। मोबाइल तनाव का सबसे बड़ा कारण है । यह बात उन्होंने आज शिवडेल स्कूल जगजीतपुर कनखल में प्रेरक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहीं । सीबीएससी ने पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर परीक्षा से पहले छात्रों को तनावमुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया हुआ है।इसी अभियान के तहत आज शिवडेल स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि छात्र मोबाइल की दुनिया से दूर रहें और अपना समय फेसबुक ,व्हाट्सएप और इंटरनेट में बर्बाद ना करें। मोबाइल उनका कीमती समय तो बर्बाद करेगा ही, साथ ही उन्हें तनाव के अलावा कुछ नहीं देगा और यह उन्हें विचलित करेगा ।उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे मोबाइल की दुनिया से अपने को दूर रखने का संकल्प लें। छात्र-छात्राओं से फेसबुक अकाउंट ना बनाने की बात कही। सीबीएससी के मंडल अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को सेल्फ स्टडी रोजाना जरूर करनी चाहिए। जिससे उनका मानसिक विकास होगा और पढ़ाई अच्छी तरह से करने में उन्हें मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे रोजाना सेल्फ स्टडी करते हैं ।वे आसानी से अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं। सिंह ने कहा कि जंक फूड से बच्चों को बचना चाहिए जंग फूड स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है ।दादी अम्मा और मां के हाथ का पाचक खाना खाए । जंक फूड मानव के दिमाग को कैप्चर कर लेता है और मानसिक विकास अवरुद्ध करता है । जबकि घर का बना खाना मनुष्य का स्वास्थ्य सही करता है। स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों पर छात्र-छात्राओं से चलने की अपील करते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प उनकी मंजिल को आसानी से प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करता है। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी महाराज ने कहा कि मनुष्य के अच्छे विचार उसे महान बनाते हैं ।इसलिए हमें अपने जीवन में सकारात्मक सोच विकसित करनी चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती किरण शर्मा ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाना चाहिए।हमारी संस्कृति ही हमें सफलता के मार्ग पर ले जाती है। इस अवसर पर डॉ स्वामी केशवानंद महाराज भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रणवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनसे भी दीप प्रज्वलित करवाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने मैधावी छात्र छात्राओं मिलन, खुशी वर्मा, आदित्य भारद्वाज, दिव्यांश शर्मा, देवांश घिल्डियाल को शिक्षा के क्षेत्र में तथा खेल के क्षेत्र में हर्षित सैनी, खुशी कुमारी, मानवी रावल, अनिकेत रावल, हार्दिक शर्मा, स्वयं सिंह और आकर्षित वत्स को खेल के क्षेत्र में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा रुद्रा, पूजा सिंह और सोनम ने किया।

Related Post