Latest News

रा0 इ0 का0 मंजाकोट चौरास में विश्व मलेरिया दिवस मनाया


रा0 इ0 का0 मंजाकोट चौरास में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस- आज रा0 इ0 का0 मंजाकोट चौरास में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत छात्र- छात्राओं को मलेरिया रोग के प्रति जागरूक किया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रा0 इ0 का0 मंजाकोट चौरास में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस- आज रा0 इ0 का0 मंजाकोट चौरास में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत छात्र- छात्राओं को मलेरिया रोग के प्रति जागरूक किया गया। मलेरिया बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफीसर , घरगाँव दयावती राणा द्वारा विस्तारपूर्वक मलेरिया रोग के कारणों, लक्षणों व बचाव के उपायों को छात्र छात्राओं को समझाया गया। कार्यक्रम संचालक भूगोल प्रवक्ता मदन मोहन रावत द्वारा छात्रों को मलेरिया से वचाव व स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित किया गया। जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ0 अशोक कुमार बडोनी द्वारा गर्मियों के मौसम में दूषित पानी व गन्दगी से पनपने वाली बीमारियों मलेरिया, टायफायड जैसी घातक बीमारियों से बचने के उपाय बताये गये व स्वच्छता अपनाने के लिये छात्रों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार तिवाडी द्वारा छात्र छात्राओं को स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित किया जिससे मलेरिया जैसी घातक बीमारियों से बचा जा सके । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक धीरेन्द्र सिंह भंडारी, वीरेंद्र सिंह भंडारी, देवेन्द्र सिंह रमोला, मनीष चमोली, मनोज कुमार, योगेश बहुगुणा, किरन घिल्डियाल, पुष्पा चौहान, बसंती बुटोला, आदि उपस्थित थे।

Related Post