Latest News

भारतीयों की निकासी के लिए विदेश मंत्रालय ने चार देशों की सीमाओं पर कैंप किए स्थापित, एडवाइजरी जारी कर दिए निर्देश


यूक्रेन में रूस द्वारा सैन्य कार्रवाई के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए चार स्थानों का चयन किया है। इनमें हंगरी, पोलैंड, स्लोवाक रिपब्लिक और रोमानिया को शामिल किया गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

यूक्रेन में रूस द्वारा सैन्य कार्रवाई के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए चार स्थानों का चयन किया है। इनमें हंगरी, पोलैंड, स्लोवाक रिपब्लिक और रोमानिया को शामिल किया गया है। विदेश मंत्रालय ने इन देशों से लगी यूक्रेन की सीमाओं पर कैंप स्थापित किए हैं।गुरूवार को रूस द्वारा युद्ध छेड़ने के बाद यूक्रेन ने अपना हवाई क्षेत्र नागरिक विमानों के लिए बंद कर दिया था। बताया जा रहा है कि भारतीय दूतावास ने कीव में रह रहे भारतीयों से सीमावर्ती क्षेत्रों के तरफ बढ़ने के लिए कहा है। ताकि वक्त रहते उनको सुरक्षित युद्धक्षेत्र से निकाला जा सके,भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर यूक्रेन में फंसे भारतीयों से देश की पश्चिमी सीमा चेक-पोस्ट की ओर बढ़ने के लिए कहा है। दूतावास के ओर से दो एडवाइजरी जारी की गई हैं। पहली में कहा गया है कि जो भी भारतीय नागरिक पोलैंड-यूक्रेन सीमा पर सार्वजनिक वाहनों से पहुंच रहे हैं। उन्हें क्राकोविएक क्रासिंग के स्थान पर शेहिनी-मेड्यका क्रासिंग पहुंचने की सलाह दी गई है। दूतावास ने कहा कि पोलिश सरकार सिर्फ शेहिनी-मेड्यका क्रासिंग के माध्यम से पैदल सीमा पार करने की अनुमति दे रही है। वहीं क्राकोविएक क्रासिंग केवल उन व्यक्तियों के लिए है जो अपने स्वयं के वाहनों में यात्रा कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post