Latest News

सात लाख बस किराया, 200 रुपये की पानी की बोतल, सभी छात्र दहशत में, यूक्रेन में फंसे छात्रों बयां की अपनी कहानी


रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज चौथा दिन है। रूस और यूक्रेन के बीच हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच अब आमने सामने की जंग हो रही है। रूस के हमले के कारण यूक्रेन में फंसे हुए ग्वालियर सहित भारतीय छात्रों के सामने मिसाइलों के साथ ही महंगाई और मौसम की दिक्कतें खड़ी हो गई हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज चौथा दिन है। रूस और यूक्रेन के बीच हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच अब आमने सामने की जंग हो रही है। रूस के हमले के कारण यूक्रेन में फंसे हुए ग्वालियर सहित भारतीय छात्रों के सामने मिसाइलों के साथ ही महंगाई और मौसम की दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। रूस के ईवानो, लवीव और टर्नोपिल जैसे शहरों में रहने वाले मेडिकल छात्रों को दूतावास से निर्देश मिले हैं कि वे अपने साधनों से रोमानिया, पोलैंड और हंगरी पहंचें, लेकिन महंगाई 20 गुना तक बढ़ने के कारण बसों का किराया अब लाखों रुपये में पहुंच रहा है।यूक्रेन में फंसे छात्रों ने बताया कि 300 छात्रों ने चंदा कर शनिवार को रोमानिया पहुंचने के लिए दो बसें किराए पर लीं। इनमें एक बस का किराया भारतीय मुद्रा में पांच लाख और दूसरी बस का किराया सात लाख रुपये लिया गया है, जबकि रोमानिया की दूरी सिर्फ 200 किमी है। खाने-पीने की चीजें भी नहीं मिल पा रही हैं। पानी की एक बोतल 200 रुपये में मिल रही है। बसों पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लगाने के निर्देश के चलते बसों पर तिरंगा लगाया गया है।

ADVERTISEMENT

Related Post