Latest News

35 किलोमीटर पैदल चले छात्र ने कहा, प्लीज यूक्रेन से बहार निकाल लीजिए


यूक्रेन में फंसे सादाबाद क्षेत्र के मेडिकल छात्रों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। हास्टल से बसें उन्हें लेकर भारतीय दूतावास से 35 किलोमीटर दूर पहले छोड़कर चली जाती हैं। वहां से पैदल ही मेडिकल के स्टूडेंट दूतावास तक पहुंच तो जाते हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

यूक्रेन में फंसे सादाबाद क्षेत्र के मेडिकल छात्रों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। हास्टल से बसें उन्हें लेकर भारतीय दूतावास से 35 किलोमीटर दूर पहले छोड़कर चली जाती हैं। वहां से पैदल ही मेडिकल के स्टूडेंट दूतावास तक पहुंच तो जाते हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। दूतावास पर बैठा स्टाफ भी उनके फोन नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में फंसे हुए छात्रों ने वीडियो वायरल किया है। वहां से निकालने की अपील कर रहे हैं। अपने जिगर के टुकड़ों का यह हाल देखकर सादाबाद में रह रहे स्वजन का भी बुरा हाल है।सादाबाद के मेडिकल छात्र आलोक चौधरी ने वीडियो वायरल करते हुए बताया कि यहां पर ठंड अधिक पड़ रही है। तापमान माइनस में पहुंच गया है। हम हास्टल से अपने साथी सचिन चौधरी व निजी बस के द्वारा यहां आए थे लेकिन बस वाला हमें भारतीय दूतावास से 35 किलोमीटर पहले ही छोड़ गया है। वहां से पैदल चलकर यहां पहुंचे हैं। दूतावास पर भीड़ लगी हुई है। यहां कोई हमारी नहीं सुन रहा है। हमने फोन भी किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमें खाने-पीने को भी सामान नहीं मिल रहा है। पैसे भी खत्म हो गए हैं। कुछ का स्वास्थ्य खराब है। उनके लिए दवाओं का इंतजाम भी नहीं हो पा रहा है। भारतीय दूतावास काल नहीं उठा रहा है इसलिए वह असहज महसूस कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post