Latest News

रुद्रप्रयाग में 720 खिलाड़ी 13 अगस्त से विकास खंड स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे।


मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत खेल विभाग द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर उदीयमान खिलाड़ियों का चयन ट्रायल बुधवार को पूरा हो गया। न्याय पंचायत स्तर पर चयनित 720 उदीयमान खिलाड़ी अब 13 अगस्त से विकास खंड स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 10 अगस्त, 2022, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत खेल विभाग द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर उदीयमान खिलाड़ियों का चयन ट्रायल बुधवार को पूरा हो गया। न्याय पंचायत स्तर पर चयनित 720 उदीयमान खिलाड़ी अब 13 अगस्त से विकास खंड स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे। प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जनपद की विभिन्न 27 न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत आज खिलाड़ियों का ट्रायल किया गया। इस दौरान 720 खिलाड़ियों ने विकास खंड स्तर पर होने वाली प्रतियोगिया के लिए स्थान बनाया। विकास खंड स्तर पर शनिवार (13 अगस्त) से चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक स्तर पर चयन होने वाले खिलाड़ियों का जिला स्तरीय ट्रायल हेतु 22 से 23 अगस्त तक चयन होगा। जिला स्तर पर छह ग्रुपों में 25-25 बालक व बालिकाओं का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत जनपद से मेधावी खिलाड़ियों के रूप में चयनित 150 बालक व 150 बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु 1500 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जानी है।

ADVERTISEMENT

Related Post