रुद्रप्रयाग में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को तीन गैस सिलेंडर निःशुल्क रिफिल


अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को तीन गैस सिलेंडर निःशुल्क रिफिल उपलब्ध कराने सहित पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राज्य उज्जवला योजना, गैस एजेंसियों के विस्तार पटल स्वीकृति आदि को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के अंतर्गत समस्त गैस एजेसियों व पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 26 अगस्त, 2022, अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को तीन गैस सिलेंडर निःशुल्क रिफिल उपलब्ध कराने सहित पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राज्य उज्जवला योजना, गैस एजेंसियों के विस्तार पटल स्वीकृति आदि को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के अंतर्गत समस्त गैस एजेसियों व पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला पूर्ति अधिकारी के. के. अग्रवाल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को वर्ष में तीन रसोई गैस रिफिल उपलब्ध कराए जाने हैं। इसके लिए उन्होंने समस्त गैस एजेंसियों के प्रबंधकों को फ्लैक्सी (बैनर) तैयार कराते हुए एलपीजी उपभोक्ताओं को जागरुक करने के निर्देश दिए ताकि योजना के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व राज्य उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की अनिवार्य रूप से केवाईसी की जाए ताकि योजना से वंचित उपभोक्ताओं को भी लाभान्वित किया जा सके। बैठक के दौरान एजेंसियों द्वारा अवगत कराया गया कि गैस एजेंसियों के विस्तार पटल (दरें) स्वीकृत नहीं हुई हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने यात्रा के दृष्टिगत समस्त डीजल व पंप धारकों को पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल-डीजल की उपलब्धता रखने के निर्देश देते हुए कहा कि आपदा के दृष्टिगत समस्त संचालक अपने पास न्यूनतम 3 हजार लीटर पेट्रोल तथा 4 हजार लीटर डीजल का स्टाॅक उपलब्ध रखना सुनिश्चित करें।

ADVERTISEMENT

Related Post