प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 78 योजनाएं संचालित


खंड विकास कार्यालय अगस्त्यमुनि के माध्यम से ग्राम स्तर पर केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विभागों की संचालित विकास योजनाएं जो निर्माणाधीन हैं उन योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करते हुए योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में खंड विकास कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों सहित ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों के साथ संचालित योजनाएं जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, बाल विकास द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, अमृत सरोवर आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 26 अगस्त, 2022, खंड विकास कार्यालय अगस्त्यमुनि के माध्यम से ग्राम स्तर पर केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विभागों की संचालित विकास योजनाएं जो निर्माणाधीन हैं उन योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करते हुए योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में खंड विकास कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों सहित ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों के साथ संचालित योजनाएं जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, बाल विकास द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, अमृत सरोवर आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों एवं संबंधित जेई को निर्देश दिए हैं कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विकास खंड के माध्यम से ग्राम स्तर पर कई महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित हो रही हैं तथा उन योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराने के लिए जो कार्य प्रगति पर हैं उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्धता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि योजनाओं का लाभ आम जनता को उपलब्ध हो सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। किसी अधिकारी या कार्मिक द्वारा ऐसा किया जाता है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामवार समीक्षा करते हुए दो ग्राम विकास अधिकारी नरेश कोहली एवं प्रिंस पटवाल बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 78 योजनाएं संचालित हो रही हैं जिसमें 55 योजनाओं पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

ADVERTISEMENT

Related Post