Latest News

रूड़की में ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया


’’तहसील दिवस’’ में कुल 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 04 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम रूड़की के बड़ा मीटिंग हाल में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया। ’’तहसील दिवस’’ में कुल 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 04 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने विगत तहसील दिवस में आई शिकायतों की भी समीक्षा की, जिसमें 16 शिकायतें लम्बित दिखाई गयीं थी। आज सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने अवगत कराया कि 15 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। एक शिकायत जो किन्हीं कारणों से लम्बित है, उसके भी शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिये जनता की कोई भी समस्या हो, उसका निस्तारण व्यक्तिगत रूचि लेकर हल करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में जाति प्रमाण बनाये जाने, जमीन की पैमाईस, वृद्धावस्था पेंशन दिलाये जाने, राशन कार्ड बनवाये जाने, पानी के बिलों को ठीक कराये जाने, अवैध कब्जा हटाये जाने, जल निकासी की व्यवस्था करने, चकरोड से कब्जा हटाने, विद्युत बोल्टेज आदि की समस्या, ई0डब्ल्यू0एस0 का प्रमाण पत्र बनाये जाने, आदि से सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त हुये। ’’तहसील दिवस’’ में श्री अमर सिंह मेहरा, खंजरपुर ने पाइप लाइन डालने के लिये उनकी गली को न खोदने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निरीक्षण कर समाधान निकालने के निर्देश दिये, सुश्री लाजवंती, मकतूलपुरी ने जल संस्थान रुड़की द्वारा अधिक बिल भेजने की शिकायत की। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों से पूछे जाने पर जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि इनका बिल संशोधित कर दिया गया है, शिवकुमार, गेडा कल्याणपुर ने जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैध कब्जा तुरन्त हटाया जाये।

ADVERTISEMENT

Related Post