Latest News

छात्र-छात्राओं को आधार नंबर को वोटर से लिंक करने की जानकारी दी


मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड नंबर से लिंक कराने और इस पूरी प्रक्रिया को समझाने के लिए सोमवार को विभिन्न उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से शिविर आयोजित किए गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं को आधार नंबर को वोटर से लिंक करने की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए साल में चार तिथियां निर्धारित की गई है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 22 अगस्त,2022,मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड नंबर से लिंक कराने और इस पूरी प्रक्रिया को समझाने के लिए सोमवार को विभिन्न उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से शिविर आयोजित किए गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं को आधार नंबर को वोटर से लिंक करने की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए साल में चार तिथियां निर्धारित की गई है। अब कोई भी युवा असानी से मतदाता बन सकेंगे। अपनी अर्हता तिथि के आधार पर युवा अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है। सोमवार से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, राजकीय स्नातक महाविद्यालय तलवाडी, कुलसारी, पोखरी, नंदानगर, गैरसैंण में शिविर का शुभांरभ किया गया। पीजी कॉलेज गोपेश्वर में आयोजित शिविर के पहले दिन 54, जोशीमठ में 32, पोखरी में 41, नंदानगर में 18, नारायणबगढ मेें 22, तलवाडी में 26 तथा कुलसारी में 28 छात्र-छात्राओं ने अपने वोटर आईडी आधार से लिंक कराए। शिविर में फार्म-6बी में मतदाताओं के आधार नंबर भी लिए गए। कोई भी मतदाता फार्म-6बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नंबर भरकर अपने से संबधित बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते है।

ADVERTISEMENT

Related Post