Latest News

डाटा को पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के भूलेख सत्यापन (केवाईसी) व उनसे संबंधित डाटा को पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड करने हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 22 अगस्त, 2022 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के भूलेख सत्यापन (केवाईसी) व उनसे संबंधित डाटा को पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड करने हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित लंबित प्रकरणों के निराकरण की आख्या प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को राजस्व उप निरीक्षकों के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसानों की सूची पर भौतिक रूप में कृषि के भूमि विवरण, मृतक, भूमिहीन होने आदि की सूचना उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने डाटा फीडिंग हेतु आवश्यक सहयोग यथा कंप्यूटर आॅपरेटर उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि योजना से संबंधित अधिकारी किसान सम्मान निधि के तहत किए जाने वाले कार्य को आपसी समन्वय के साथ शत प्रतिशत त्रुटि रहित यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने जनपद के अंतर्गत आधार कार्ड केंद्रों, संचालित सीएससी सेंटरों की भी जानकारी ली।

ADVERTISEMENT

Related Post