Latest News

श्री केदारनाथ धाम की यात्रा के दृष्टिगत परिवहन व सड़क सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने परिवहन विभाग व सड़क निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या व प्रगति की विन्दुवार समीक्षा की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 22 अगस्त, 2022,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने परिवहन विभाग व सड़क निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या व प्रगति की विन्दुवार समीक्षा की। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के तहत की जा रही कार्यवाही को लेकर परिवहन विभाग सहित सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क से संबंधित सभी नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करवाना सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का उलंघन करने पर किए गए चालान व अन्य कार्यवाही के साथ ही विभागीय गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हिकरण करते हुए अनिवार्य रूप से साईन बोर्ड, पैराफिट, बैरिकेडिंग आदि लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को आगामी माह से श्री केदारनाथ धाम की यात्रा के दृष्टिगत परिवहन व सड़क सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए। बरसात व अन्य कारणों के चलते बंद होने वाले मोटर मार्गों को यथाशीघ्र खुलवाने हेतु निर्माणदायी संस्थाओं को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT

Related Post