Latest News

रुद्रप्रयाग तहसील स्तर पर लंबित वादों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया।


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय व तहसील स्तर पर लंबित वादों की जानकारी लेते हुए उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 22 अगस्त, 2022, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय व तहसील स्तर पर लंबित वादों की जानकारी लेते हुए उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ, जखोली व बसुकेदार में एक वर्ष से पुराने लंबित वादों व प्रकरणों की जानकारी लेने के साथ ही राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों की आगामी बैठक से पूर्व उनके निराकरण के निर्देश संबंधित उप जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने दैवी आपदा से संबंधित प्रकरणों के चलते पशु हानि, बरसात व अन्य कारणों से बंद मोटर मार्गों, विभिन्न स्तर पर लंबित आॅडिट आपत्तियों, पेंशन, राजस्व वसूली मानवाधिकार, बाल संरक्षण आयोग आदि से संबंधित सभी प्रकरणों का निराकरण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगली बैठक तक जिला कार्यालय एवं तहसील स्तर पर अनिवार्य रूप से सभी वादों का निराकरण सुनिश्चित कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन व पुनर्वास आदि से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील स्तर पर जारी होने किए जाने वाले प्रमाण-पत्रों को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सेवा का अधिकार के तहत अभ्यर्थियों को नियमानुसार निर्धारित तिथि तक सेवा उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उन्होंने आबकारी अधिकारी से आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत किए गए अभियोगों की जानकारी व की गई कार्यवाही की जानकारी ली तथा जनपद के अंतर्गत समस्त मदीरा की दुकानों व गोदामों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा स्थापित करते हुए लगातार माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिए। श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत जिला पूर्ति अधिकारी को खाद्यान्न आपूर्ति सहित रसोई गैस, ईंधन आदि की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए तथा सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनसे संबंधित क्षेत्रों के खाद्यान्न गोदामों व पेट्रोल पंपों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए।

ADVERTISEMENT

Related Post