Latest News

पुलिस ने गुमशुदा को बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द


एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनका 51 वर्षीय भाई अपने दैनिक कार्य हेतु कार्यालय गया था तथा वह वापस घर नहीं आया जिसके बारे में उनके द्वारा आस-पास पता/तलाश भी किया गया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर तत्काल उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी पंजीकृत की गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दिनांक 20.08.2022 को एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनका 51 वर्षीय भाई अपने दैनिक कार्य हेतु कार्यालय गया था तथा वह वापस घर नहीं आया जिसके बारे में उनके द्वारा आस-पास पता/तलाश भी किया गया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर तत्काल उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी पंजीकृत की गई। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार को गुमशुदा की तलाश हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में गुमशुदा की तलाश हेतु कोतवाली उत्तरकाशी एवं एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी की एक संयुक्त टीम गठित की गई, उक्त टीम के द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुये गुमशुदा व्यक्ति को आज दिनांक 22.08.2022 को सेम मुखेम से सकुशल बरामद कर लिया गया है। उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि फेसबुक पर उन्हें किसी अनजान महिला का वीडियो कॉल आया था तथा उसके द्वारा वीडियो कॉल के दौरान अश्लील वीडियो बनाकर उनसे पैसे ठगने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा था जिससे डरकर वह अपना मोबाईल फोन बन्द करके घर से बिना बताये चल गया। उक्त व्यक्ति को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

ADVERTISEMENT

Related Post