Latest News

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा तीन दिवसीय शिविर का आयोजन


भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा तीन दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर एवं डीलिंग असिस्टेंट शिक्षा विभाग के शिविर का आयोजन नंगली बेला आश्रम में किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तराखंड के पावन धाम हरिद्वार में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा तीन दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर एवं डीलिंग असिस्टेंट शिक्षा विभाग के शिविर का आयोजन नंगली बेला आश्रम में किया जा रहा है। इस शिविर का विधिवत शुभारंभ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद के रेडक्रॉस सचिव डॉ नरेश चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ नरेश चौधरी ने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मानवता की महान मिसाल है जो दुख संकट की घड़ी में मानवता की सेवा और सहयोग के लिए अपने महान वालंटियर के माध्यम से प्रथम पंक्ति में रहती है। शिविर निदेशक रामाशीष मंडल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए इस तीन दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। मंडल ने कहा कि हरियाणा रेड क्रॉस का हमेशा जरूरतमंदों की सहयोग और सेवा का प्रयास रहता है जिसके लिए समय-समय पर वॉलिंटियर और जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर्स के शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था राज्य शाखा द्वारा की जाती है। रामाशीष मंडल ने कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन से स्वयं सेवकों की तैयारी होती है जोकि किसी भी आपदा या संकट की घड़ी में मानव सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post