Latest News

कॉलेज के संबंधित कॉलेजों के रजिस्ट्रार व प्रोफेसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश


राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में उच्च शिक्षा परिषद की 11वीं बैठक ली। बैठक में उन्होंने कॉलेज के संबंधित कॉलेजों के रजिस्ट्रार व प्रोफेसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में विभिन्न कॉलेजों के विशेषज्ञों व शिक्षाविदों ने अपने-अपने विचार रखे।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी गढ़वाल, 21 नवम्बर 2024ः- उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में उच्च शिक्षा परिषद की 11वीं बैठक ली। बैठक में उन्होंने कॉलेज के संबंधित कॉलेजों के रजिस्ट्रार व प्रोफेसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में विभिन्न कॉलेजों के विशेषज्ञों व शिक्षाविदों ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक में मा. मंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर विकासखंडों में एक-एक डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे और कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए निशुल्क किताबे दी जाएंगी। कहा कि कॉलेजो में होने वाले प्रवेश, परीक्षा, छात्र संघ चुनाव व अन्य प्रोग्राम विश्व विद्यालय की देखरेख में होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हर कॉलेजो में सोलर पैनेल स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेजो में एनसीसी के अलावा खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के साथ-साथ खेल गतिविधियों से भी लगाव रख सकेंगे। मा. मंत्री ने कहा कि प्रत्येक विश्व विद्यालय में वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राओं के सुझाव व उनके लेख को स्थान दिया जाएगा। उन्होंने समस्त कॉलेजों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि हर ब्लाक में एक-एक गांव व एक-एक प्राइमरी स्कूल को गोद लें और शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें जागरूक करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करें। जिससे स्थानीय लोग रोजगार से जुड़ सकेंगे।

ADVERTISEMENT

Related Post