Latest News

स्वस्थ शरीर में होता है स्वस्थ बुद्धि का विकास: डाॅ. बत्रा


एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज छात्र छात्राओं को कृमि से मुक्त कर खून की कमी में सुधार और पोषण स्तर को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय कृमि दिवस पर कृमिनाशक दवा का वितरण किया गया।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

हरिद्वार 10 फरवरी, 2020, एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज छात्र छात्राओं को कृमि से मुक्त कर खून की कमी में सुधार और पोषण स्तर को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय कृमि दिवस पर कृमिनाशक दवा का वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं को कृमिनाशक दवाई वितरित करते हुए काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि छात्र छात्राएं जब स्वस्थ रहेंगे तब ही उनका पढ़ाई में मन लगेगा। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ बुद्धि का विकास होता है। कृमि अनेक बीमारियों का जन्मदाता बताते हुए डाॅ. बत्रा ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा कृमि नाशक दवा का सेवन करें , इसके लिए शिक्षक और अभिभावक सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है। ऐसा कर बेहतर स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है। डाॅ. बत्रा ने कहा कि देश में प्रत्येक बच्चे को कृमि मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल है। यह छोटी अवधि के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों तक पहुंचने वाले बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है। राष्ट्रीय कृमि दिवस माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये गये ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ कार्यक्रम को भी गति देने में सहायक होगा। मुख्य छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ. संजय माहेश्वरी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि दिवस के लक्ष्य को पूरा करने में सभी की सहभागिता आवश्यक है। सभी बच्चों को कृमिनाशक दवाई अनिवार्य रूप से खिलानी है। उन्होंने कहा कि दवा को चबा-चबाकर खाना है, इसके कोई साईड इफेक्ट नहीं है। मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक ने कहा कि मानसिक विकास के लिए शरीर को स्वस्थ रखना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृमि दिवस का उद्देश्य बच्चों के समग्र स्वास्थ्य, पोषण की स्थिति, शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में बढोत्तरी के लिए विद्यालयों के माध्यम से बच्चों के पेट के कीड़े समाप्त करने की दवा देना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अश्वनी कुमार जगता, अंकित अग्रवाल, चिकित्सक डाॅ. ज्योति चौहान सहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Related Post