Latest News

चमोली के लोगों ने अधिकांश शिकायतें स्थानीय सड़कों को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष रखी थी


पोखरी में विगत 04 फरवरी को आयोजित तहसील दिवस में शिकायतकर्ताओं ने अधिकांश शिकायतें स्थानीय सड़कों को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष रखी थी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 13 फरवरी, 2020, पोखरी में विगत 04 फरवरी को आयोजित तहसील दिवस में शिकायतकर्ताओं ने अधिकांश शिकायतें स्थानीय सड़कों को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष रखी थी। जिसकों देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को अपने कार्यालय कक्ष में लोनिवि एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ पोखरी तहसील दिवस में राज्य मार्ग एवं ग्रामीण मार्गो से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा की। तहसील दिवस के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी शिकायतों पर कोई ठोस कार्यवाही न किए जाने पर जिलाधिकारी ने लोनिवि एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी की अगर शीघ्र शिकायतों का निराकरण नही किया गया तो संबधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सीधे शिकायतकर्ता को फोन लगाकर उनकी शिकायतों के निस्तारण की जानकारी भी ली।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन सड़कों पर प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजा की धनराशि विभाग को मिल चुकी है उसका प्रत्येक मंगलवार को विशेष कैम्प लगाकर प्रभावितों में भुगतान कराना सुनिश्चित करें और जिन सड़कों पर मुआवजा धनराशि शासन से मिलनी अवशेष है उनकी सूची उपलब्ध करें। इसके अलावा मोहनखला-ताली-कन्सारी मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाई की सड़क कटिग के दौरान मलवा गिरने से बुद्विलाल व सिद्वूलाल की गौशाला क्षतिग्रस्त होने, सरमोला-रानौ मोटर मार्ग पर प्रकाश सिंह के आवासीय भवन क्षतिग्रस्त होने, पोखरी-थाला मोटर मार्ग पर सुरक्षा दीवार निर्माण हेतु अभी तक ठोस कार्यवाही न किए जाने पर जिलाधिकारी ने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल शिकायतों का निस्तारण करने और निस्तारण की कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। जौरासी-तोणजी मोटर मार्ग की खराब स्थिति पर जिलाधिकारी ने ठेकेदार से मोटर मार्ग के स्लोप को ठीक करने, सड़क किनारे नाली व कलवट बनवाने तथा आवगमन के लिए सड़क को शीघ्र दुरूस्त कराने को कहा। इस दौरान तहसील दिवस की अन्य शिकायतों पर की गई की जानकारी ली गई और एसडीएम को तहसील दिवस पर रखी गई शिकायतों की अपने स्तर से समय-समय समीक्षा करने को कहा गया। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता ने बताया कि खन्नपैणी-कुंजासौं, उडामांडा-रौता, सरमोला-रानौ तथा सेमी-पनाई-उतरौं मोटर मार्ग पर प्रभावित परिवारों के लिए शासन से 2.50 करोड़ मुआवजा धनराशि स्वीकृत हुई है तथा प्रभावितों में मुआवजा वितरण की कार्यवाही की जा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि चार-चार गांव को लेकर प्रभावितों में मुआवजा वितरण करें और इसकी सूचना पहले से प्रभावितों को दें, ताकि अनावश्यक रूप से किसी को परेशानी न हो। प्रभावितों में मुआवजा वितरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को तहसील में कैम्प लगाने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम बुशरा अंसारी, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड, ईई लोनिवि राजकुमार, सहायक अभियंता लोनिवि अतुल शाडिल्य, एई पीएमजीएसवाई दीपक कुमार, अपर सहायक संदीप सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

Related Post