Latest News

उत्तराखंड में नहीं होगा सरकार में नेतृत्व परिवर्तन- बंशीधर भगत


भारतीय जनता पार्टी के मंडल और जिला अध्यक्षों हरिद्वार में लगे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

हरिद्वार 23 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी के मंडल और जिला अध्यक्षों हरिद्वार में लगे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। मुख्यमंत्री पद पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ही कायम रहेंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पार्टी अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी और भाजपा फिर से पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। इस बार भाजपा की सीटें 56 से 55 नहीं 57 होंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 2022 में भाजपा के जो विधायक चुनकर आएंगे, वे ही विधायक दल का नया नेता यानी नए मुख्यमंत्री का चयन करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा में संगठन या सरकार के स्तर पर कहीं भी नेतृत्व परिवर्तन की कोई बात नहीं उठी है और दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि विपक्ष जानबूझकर राज्य में राजनीतिक अस्थिरता फैलाने के लिए मुख्यमंत्री के बदलने की साजिश की अफवाह फैला रहा है। उन्होंने सरकार के मुखिया को बदलने की सभी बातों को कोरी अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया भगत ने कहा कि जल्दी मंत्रीमंडल का विस्तार किया जाएगा विस्तार बजट सत्र से पहले होगा या बाद में यह मुख्यमंत्री पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है। भाजपा के स्थापना दिवस 8 अप्रैल से हर बूथ पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जाएंगे और एक कार्यकर्ता के घर चाय पीएंगे और चाय पर चर्चा करेंगे और साथ ही संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन राज्य में बहुत मजबूत है ।पांच बूथों को मिलाकर एक शक्ति बूथ बनाया गया है। हर बूथ में पार्टी के कार्यकर्ता तैनात रहेंगे।

Related Post