Latest News

हरिद्वार सेवा समिति द्वारा 600 गरीबों को कल 11:00 बजे से करेगी भोजन वितरण-अध्यक्ष


हरिद्वार सेवा समिति द्वारा 600 गरीबों को कल 11:00 बजे से करेगी भोजन वितरण। से हरिद्वार सेवा समिति यहां का एक जाना माना नाम है यह संस्था कई 99 वर्षों से सेवा कार्य करती आ रही है सेवा समिति द्वारा असहायों की सहायता करना, रोगियों की चिकित्सा और लावारिसों का दाह संस्कार करना खोए व भूले भटके लोगों का उनके परिजनों से मिलाना।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

हरिद्वार सेवा समिति द्वारा 600 गरीबों को कल 11:00 बजे से करेगी भोजन वितरण। से हरिद्वार सेवा समिति यहां का एक जाना माना नाम है यह संस्था कई 100 वर्षों से सेवा कार्य करती आ रही है सेवा समिति द्वारा असहायों की सहायता करना, रोगियों की चिकित्सा और लावारिसों का दाह संस्कार करना खोए व भूले भटके लोगों का उनके परिजनों से मिलाना निशुल्क शब वाहन का संचालन करना दो विशाल धर्मशालाएं तथा महिला शिल्पविद्यालय का प्रबंधन आदि कार्यों से जनता की सेवा कर रही है यह संस्था श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान से ही चलती है इस संस्था के दानदाता ही प्राण हैं इस संस्था द्वारा कोरोनावायरस को देखते हुए अध्यक्ष मुकेश त्यागी मंत्री शिव शंकर लाल गुप्ता ने एक बैठक का आयोजन किया बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ऐसी आपदा के दौरान जो लोग भोजन नहीं कर पा रहे हैं उन्हीं के स्थान पर जाकर भोजन वितरण का कार्य करना चाहिए जिससे इस आपातकालीन आपदा में कोई भूख से ना मरे यही निर्णय सभी पदाधिकारियों ने मिल कर लिया अध्यक्ष मुकेश कुमार त्यागी ने कहा कि भोजन वितरण के दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा 600 गरीबों को उन्हीं के स्थानों पर भोजन वितरण का कार्य किया जाएगा यह भोजन वाहन द्वारा जहां जो भी भूखा प्यासा बैठा हुआ होगा वहीं पर उसे भोजन करा दिया जाएगा सेवा समिति का भोजन वाहन रोडी बेलवाला, चंडी चौक, भीमगोड़ा, भूपतवाला आदि सभी क्षेत्रों में भोजन वितरण करेगा।

Related Post