पुण्यदायी अभियान सेवा समिति द्वारा जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय जी को एवं उनके माध्यम से माननीय मुख्यमन्त्री श्री पुष्कर सिह धामी जी को समिति के प्रांतीय प्रभारी रविंद्र गोयल के द्वारा हर की पौड़ी दक्ष मंदिर कारीडोर में सतीघाट को सम्मिलित करने के लिए निवेदन पत्र दिया जिसमें समिति ने अनुरोध किया|
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
पुण्यदायी अभियान सेवा समिति द्वारा जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय जी को एवं उनके माध्यम से माननीय मुख्यमन्त्री श्री पुष्कर सिह धामी जी को समिति के प्रांतीय प्रभारी रविंद्र गोयल के द्वारा हर की पौड़ी दक्ष मंदिर कारीडोर में सतीघाट को सम्मिलित करने के लिए निवेदन पत्र दिया जिसमें समिति ने अनुरोध किया कि कनखल में एक और प्रमुख स्थान सतीघाट है जहां पर देश-विदेश से सब बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन अपने परिजनों की अस्थियों को अस्थि प्रवाह के लिए निरंतर आते हैं सतीघाट अस्थि प्रवाह का प्राचीन व शास्त्रों में वर्णित स्थान है इस स्थान को भी कार्य योजना में सम्मिलित करें ताकि यहां अस्थि प्रवाह हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुंदर स्वच्छ वैदिक विधि से अस्थि प्रवाह कर सकें एवं यहा एक सिख समाज पवित्र स्थान श्री गुरु रामदास महाराज की तपस्थली होने के कारण गुरुद्वारा भी है जहां पर सिख समाज के लोग दर्शनार्थ आते रहते हैं साथ ही अनुरोध है कि स्थानीय व्यापारियों तीर्थ पुरोहितों एवं अन्य समाज का हित में हित ही सर्वोपरि रखा जाये समिति अन्य अध्यक्ष बीके महता मन्त्री आनन्द प्रकाश टुटेजा,कोषाध्यक्ष यशपाल विजन, मंत्री जानकी प्रसाद अवनीश गोयल, रवि दत्त शर्मा, अशोक गुप्ता आदि शामिल रहे