Latest News

रुद्रप्रयाग में विधायक निधि से प्रति आशा को पांच हजार की धरनाशि प्रदान करने की घोषणा की।


स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय आशा सम्मेलन में वर्ष 2022-23 के लिए मुन्नी देवी को सर्वश्रेष्ठ आशा, सुषमा देवी को सर्वश्रेष्ठ आशा फेसिलिटेटर व रचना भट्ट को सर्वश्रेष्ठ ब्लाक समन्वयक का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर रूद्रप्रयाग विधायक द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य हेतु विधायक निधि से प्रति आशा पांच हजार की धरनाशि प्रदान करने की घोषणा की।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 28 फरवरी, 2023 स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय आशा सम्मेलन में वर्ष 2022-23 के लिए मुन्नी देवी को सर्वश्रेष्ठ आशा, सुषमा देवी को सर्वश्रेष्ठ आशा फेसिलिटेटर व रचना भट्ट को सर्वश्रेष्ठ ब्लाक समन्वयक का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर रूद्रप्रयाग विधायक द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य हेतु विधायक निधि से प्रति आशा पांच हजार की धरनाशि प्रदान करने की घोषणा की। वहीं सर्वश्रेष्ठ आशा सुगमकर्ता का प्रथम पुरूस्कार सुषमा (गुप्तकाशी, ऊखीमठ) के नाम रहा, इस श्रेणी में सरिता देवी (दरम्वाड़ी, अगस्त्यमुनि) को द्वितीय व विमला देवी (डंगवालगांव, जखोली) को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। जबकि, सर्वश्रेष्ठ ब्लाक समन्वयक का पुस्कार रचना भट्ट, अगस्त्यमुनि को प्रदान किया गया। तिलवाड़ा स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित आशा सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने आशाओं को स्वास्थ्य विभाग की रीढ बताते हुए सराहना की कि स्वास्थ्य मानकों के लक्ष्यों को हासिल करने सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक सचांलन में आशाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु नशाखोरी के खिलाफ आशाओं से आगे आने की अपील की। कहा कि आशा गांव में होने वाले विवाह आदि समारोह में शराब परोसने की कुप्रथा के खिलाफ आगे आएं। उन्होंने कहा कि आशाओं हेतु जिला चिकित्सालय व तीनों ब्लाक मुख्यालय स्थिति स्वास्थ्य केंद्रों में आशा भवन निर्माण का प्रयास किया जाएगा, जिसके दृष्टिगत आगामी जिला योजना की बैठक में उक्त विषयक प्रस्ताव रखा जाएगा।

ADVERTISEMENT

Related Post