सहायक परियोजना निदेशक/जिला मिशन प्रबंधक, एनआरएलएम, नलिनीत घिल्डियाल देर सायं विकास खंड नारसन में स्वयं सहायता समूह की सीसीएल की प्रगति की समीक्षा के लिए बैंकों से संपर्क किया गया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार 28 नवम्बर, 2024 सहायक परियोजना निदेशक/जिला मिशन प्रबंधक, एनआरएलएम, नलिनीत घिल्डियाल देर सायं विकास खंड नारसन में स्वयं सहायता समूह की सीसीएल की प्रगति की समीक्षा के लिए बैंकों से संपर्क किया गया। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, मैंगलोर के शाखा प्रबंधक से सीसीएल की प्रगति की जानकारी लेने पर उनके द्वारा एपीडी को बताया गया कि उनके पास 17 फाइलें हैं, लेकिन किन्ही कारणवश उन्हें होल्ड पर रखा गया है, कारण पता करने पर उन्हें बताया गया कि समुह में सदस्य बदल जाते हैं और इसकी जानकारी किसी को नहीं होती। बैंक में बैंक सखी और आईपीआरपी दोनो उपस्थित थे। एपीडी द्वारा ब्लॉक मिशन मैनेजर को बैंक में बुलाया गया स्थिति की जानकारी ली, ब्लॉक मिशन मैनेजर प्रशांत द्वारा अवगत कराया गया कि जिन समुहो में सदस्य बदले गए हैं उनके विषय में ब्लॉक से पत्र बैंक में भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक से सहयोग अच्छा मिल रहा है और कुछ समय पहले बैंक ने ब्लॉक में विशेष कैंप लगाकर कैश क्रेडिट लिमिट किया था। एपीडी नलिनीत घिल्डियाल द्वारा बैंक मैनेजर को बताया गया कि ब्लॉक से लिए गए विवरण के अनुसार यूजीबी, मैंगलोर में 44 सीसीएल लंबित हैं, जिनमें से कुछ 180 दिनों से भी अधिक समय से लंबित हैं। उनका त्वरित निस्तारण किया जाए। एपीडी द्वारा बीएमएम को निर्देश दिए गए हैं कि जिन समुहों की फाइल बैंक में जमा है, उनको बैंक में बुला कर सीसीएल वितरण कराएं, जिनकी पत्रवालियां बैंक सखी या अन्य कैडर के पास हैं उनको चेक लिस्ट के अनुसार पूरा करके बैंक में जमा करवाएं।