Latest News

नैक के मूल्यांकन में चमनलाल महाविद्यालय को बी प्लस (B+) ग्रेड प्राप्त हुआ


चमन लाल महाविद्यालय ने भारत सरकार की संस्था नैक (NAAC) (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) के मूल्यांकन में बी प्लस (B+) ग्रेड प्राप्त किया है । पूरे प्रदेश में अपनी स्थापना के कम समय के भीतर यह उपलब्धि हासिल करने वाला चमन लाल महाविद्यालय पहला कॉलेज है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

लंढोरा (हरिद्वार) चमन लाल महाविद्यालय ने भारत सरकार की संस्था नैक (NAAC) (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) के मूल्यांकन में बी प्लस (B+) ग्रेड प्राप्त किया है । पूरे प्रदेश में अपनी स्थापना के कम समय के भीतर यह उपलब्धि हासिल करने वाला चमन लाल महाविद्यालय पहला कॉलेज है। महाविद्यालय में नैक से मूल्यांकन की प्रक्रिया विगत 1 वर्ष से चल रही थी इसके अंतर्गत पहले चरण में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बेंगलुरु को सभी डाटा ऑनलाइन भेजा गया। इस डाटा के मूल्यांकन के बाद एक उच्चस्तरीय टीम ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस टीम में एक कुलपति, एक प्राचार्य और एक प्रोफेसर शामिल थे। उन्होंने 3 दिन तक महाविद्यालय के शैक्षिक, प्रशासनिक और वित्तीय प्रबंधन का जायजा लिया । इस दौरान यहां के छात्र-छात्राओं के साथ बैठक की । जो छात्र यहां से पूर्व में पास होकर निकल चुके हैं उनके साथ भी अलग से बैठक आयोजित की गई इसके अलावा अभिभावकों से उनके अनुभव जाने गए। इस टीम ने महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों से अलग-अलग बैठक करके भविष्य की योजनाओं का भी अवलोकन किया। समग्र अवलोकन के बाद इस टीम ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) को सौंपी। इसी क्रम में महाविद्यालय के ग्रेड की घोषणा की गई। महाविद्यालय को बी प्लस (B+) ग्रेड प्राप्त हुआ है | यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हरिद्वार जनपद मैं पहला ग्रामीण क्षेत्र का कॉलेज है, जिसका नैक से मूल्यांकन हुआ है। इससे पूर्व जिन भी कॉलेजों का मूल्यांकन हुआ है, वे सभी नगरीय क्षेत्र में स्थापित हैं। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा ने इस उपलब्धि को सभी छात्र छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा है कि महज 9 वर्ष पुराने इस महाविद्यालय ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है, जिसका पूर्व में उदाहरण मिलना मुश्किल है। अभी हाल ही में उत्तराखंड में तीन राजकीय कॉलेजों का भी नेक मूल्यांकन हुआ है जिन्हें चमनलाल महाविद्यालय की तुलना में कम ग्रेड प्राप्त हुआ है।

ADVERTISEMENT

Related Post