Latest News

महिलाओं की शक्ति - गौरा शक्ति


वर्तमान में प्रधानाचार्य/पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में महिला सशक्तिकरण सप्ताह मनाया जा रहा है। उक्त सप्ताह में आज दिनांक: 04.03.2023 को उपप्रधानाचार्या अरुणा भारती की अध्यक्षता में संस्थान के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों का सम्मेलन लिया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

वर्तमान में प्रधानाचार्य/पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में महिला सशक्तिकरण सप्ताह मनाया जा रहा है। उक्त सप्ताह में आज दिनांक: 04.03.2023 को उपप्रधानाचार्या अरुणा भारती की अध्यक्षता में संस्थान के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों का सम्मेलन लिया गया। आज के सम्मेलन में सर्वप्रथम भारती के द्वारा सम्मेलन में उपस्थित परिवारजनों से उनकी समस्याओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई। सुश्री भारती के द्वारा परिवारजनों के द्वारा बताई गई समस्याओं को नोट कर सम्बंधित अधिकारियों की तत्काल निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। इसके पश्चात भारती एवं जी0आर0पी0 लक्सर से आई महिला उपनिरीक्षक ममता गोला के द्वारा संयुक्त रूप से प्रेजेंटेशन के माध्यम से सम्मेलन में उपस्थित परिवारजनों को उत्तराखंड पुलिस एप्प एवं उसमे मौजूद गौरा शक्ति एप्प के सम्बंध में विस्तार से बताया गया। ममता गोला के द्वारा गौरा शक्ति में महिलाओं की सुरक्षा से सम्बंधित व्यवस्थाओं के बारे में समझाते हुए कहा गया कि यह एप्प प्रत्येक महिला के लिये एक सुरक्षा कवच की तरह हैं जो हर समय, हर जगह, हर परिस्थिति में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए हर किसी के मोबाइल में इस एप्प का इंस्टॉल रहना अत्यंत आवश्यक है। सम्मेलन के अंतिम चरण में संस्थान की लिपिक शाखा के कर्मचारियों दीपक एवं अमित के द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को अपनी ए0सी0आर0 ऑनलाइन स्वयं भरने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सम्मेलन के दौरान संस्थान के सैन्य सहायक मोहन लाल, प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला, अन्तःकक्ष प्रभारी निरीक्षक संजय चौहान, एच0डी0आई0 संदीप नेगी, उ0नि0 सरला रानी, उ0नि0 राजेन्द्र लखेड़ा, उ0नि0 निशांत कुमार, उ0नि0 गीता पाण्डे, उ0नि0 शेख सद्दाम, उ0नि0 प्रेम प्रकाश भट्ट, आंकिक अभिषेक डोभाल, अपर उपनिरीक्षक विक्रम तोमर, सुनील तोमर, रत्न सिंह, संदीप राज, यशवंत सिंह, रविन्द्र कुमार, नवीन जोशी, भुवन उप्रेतीपी0टी0आई0 सुनील कुमार, पी0टी0आई0 जितेंद्र असवाल, पी0टी0आई0 सोनू कुमार, लांसनायक सोनिया चौधरी, महिला आरक्षी प्रीति मैथानी, अमरषा चौधरी आदि मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post