Latest News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेशवासियों के साथ विपक्षी नेताओं को भी होली की शुभकामनायें दी


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेशवासियों के साथ विपक्षी नेताओं को भी होली की शुभकामना देते हुए विकास में सहयोग के लिए आगे आने की अपील की है | इस दौरान मीडिया द्धारा विपक्ष के मौन धारण व प्रदर्शन पर पूछे सवालों के जबाब में उन्होने कहा, हरदा को मौन नहीं मुंह खोलने की जरूरत है अच्छे कामों की तारीफ और सुझावों देने के लिए, रहा सवाल जन समस्याओं को उठाने का तो उसे सदन में उठाने के लिए ही गैरसेण सत्र हो रहा है |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून 6 जनवरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेशवासियों के साथ विपक्षी नेताओं को भी होली की शुभकामना देते हुए विकास में सहयोग के लिए आगे आने की अपील की है | इस दौरान मीडिया द्धारा विपक्ष के मौन धारण व प्रदर्शन पर पूछे सवालों के जबाब में उन्होने कहा, हरदा को मौन नहीं मुंह खोलने की जरूरत है अच्छे कामों की तारीफ और सुझावों देने के लिए, रहा सवाल जन समस्याओं को उठाने का तो उसे सदन में उठाने के लिए ही गैरसेण सत्र हो रहा है | यमुना कालोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों के साथ आयोजित होली मिलन समारोह में श्री भट्ट ने प्रदेशवासियों को हर्षौल्लास से होली मनाने और राज्य को विकास के रंगों से सरोबार करने की अपील की | इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होने विभिन्न मुद्दों को लेकर कॉंग्रेस के आंदोलनों पर आरोप लगते हुए कहा, कॉंग्रेस मुद्दाविहीन है, इसीलिए कभी मौन धारण करती है कभी मुद्दों के हल निकालने के बाद बेवजह आंदोलन करती है | उन्होने कटाक्ष किया, लोकतन्त्र में जनसमस्याओं को उठाने का सबसे बेहतर मंच सदन है और वर्तमान में गैरसेण सत्र भी आहूत है, अब ऐसे में उस समय सड़कों पर उतरना औचित्यहीन है | उन्होने हरीश रावत को हैपी होली कहते हुए अपील की, अब समय आपके मौन धारण करने का नहीं बल्कि मुंह खोलकर सरकार के अच्छे कामों की प्रसंसा करने और अपने अनुभव से सकारात्म्क सुझाव देने का है |

ADVERTISEMENT

Related Post