सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार के प्रधानाचार्य/पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से तथा उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक: 06.03.2023 को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार के पुलिस ट्रेनर्स तथा जी0आर0पी0 स्टाफ द्वारा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक कॉलेज झबरेड़ा में जाकर वहाँ की छात्राओं और अध्यापिकाओं को उत्तराखंड पुलिस एप्प एवं मनचलों से आत्मरक्षा की टेक्नीक सिखाई गई।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार के प्रधानाचार्य/पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से तथा उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक: 06.03.2023 को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार के पुलिस ट्रेनर्स तथा जी0आर0पी0 स्टाफ द्वारा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक कॉलेज झबरेड़ा में जाकर वहाँ की छात्राओं और अध्यापिकाओं को उत्तराखंड पुलिस एप्प एवं मनचलों से आत्मरक्षा की टेक्नीक सिखाई गई। आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्थान की उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती द्वारा अपने सम्बोधन में वर्तमान समय मे महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता और सेल्फ डिफेंस की जरूरत के ऊपर अपने विचार व्यक्त किये गए। सुश्री भारती के द्वारा छात्राओं से कहा गया कि वे हर परिस्थिति में अपना हौंसला बुलन्द रखें, अपने आपको किसी से कमजोर न समझें और हमेशा अपने आपको मानसिक और शारिरिक रूप से मजबूत और सक्षम बनाये रखने की दिशा में आगे बढ़ते रहें। कोई भी समाज उतना ही समर्थ, सशक्त और सामर्थ्यवान होता है जितना उस समाज की स्त्रियां, क्योंकि स्त्रियों को भगवान ने किसी भी परिवार की एक साथ तीन पीढ़ियों के विकास और पालन-पोषण करने की दक्षता दी है। बिना स्त्रियों को मजबूत बनाये कोई भी देश, राज्य, समाज या परिवार मजबूत नही बन सकता।