राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन.एम.सी.जी.), जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में जिला गंगा सुरक्षा समिति, जनपद हरिद्वार द्वारा उत्तराखण्ड पेयजल निगम, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, गंगा विचार मंच, इमैक संस्था, स्पर्श गंगा एवम् स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से हर की पैड़ी हरिद्वार में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
हरिद्वार, दिनांक 16.03.2023 को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन.एम.सी.जी.), जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में जिला गंगा सुरक्षा समिति, जनपद हरिद्वार द्वारा उत्तराखण्ड पेयजल निगम, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, गंगा विचार मंच, इमैक संस्था, स्पर्श गंगा एवम् स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से हर की पैड़ी हरिद्वार में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर आयोजित किये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम स्पर्श गंगा राष्ट्रीय समन्वयक श्रीमती रीता चमोली जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को गंगा शपथ दिलाई गयी, जिसके उपरान्त नुक्कड नाटकों का मंचन किया गया, घाटों पर स्वच्छता अभियान/श्रमदान, जागरूकता कार्यक्रम, हस्ताक्षर अभियान इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से माँ गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के महत्व को जनमानस के मध्य प्रचार-प्रसार के साथ गर्व एवं स्वामित्व की भावना को उजागर किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला गंगा सुरक्षा समिति हरिद्वार अधिकारियों, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, हरिद्वार की परियोजना प्रबन्धक, श्रीमती मीनाक्षी मित्तल, श्रीमती मनु रावत स्पर्श गंगा, एस.पी.एम.जी., नमामि गंगे कार्यालय से श्री पूरन चन्द कापड़ी, संचार विशेषज्ञ के साथ ही नेहरू युवा केन्द्र संगठन, गंगा विचार मंच, स्पर्श गंगा एवं स्वयं सहायता समूहों, ई-मैक संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।