आम आदमी पार्टी ने बलिदान दिवस के अवसर पर शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भगत सिंह चौक पर सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सांकेतिक धरना देकर केंद्र सरकार द्वारा महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और विपक्षी नेताओं को फर्जी मुकदमे में डालने के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया ।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार, आम आदमी पार्टी ने बलिदान दिवस के अवसर पर शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भगत सिंह चौक पर सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सांकेतिक धरना देकर केंद्र सरकार द्वारा महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और विपक्षी नेताओं को फर्जी मुकदमे में डालने के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा की आज केंद्र में बैठी मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को चुन-चुन कर निशाना बना रही है और उन्हें फर्जी मुकदमे में डाल कर जेल भेजने का काम कर पूरे देश में विपक्ष को खत्म करने का काम कर रही है। जिस तरह कल पोस्टर प्रकरण में 100 से ज्यादा एफ आई आर दर्ज की गई और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया, उससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और 2024 लोकसभा चुनाव में अपनी हार देख रही है। जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा की लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है परंतु केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने पर विपक्षी नेताओं को जेल भेजा जा रहा है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा आम आदमी पार्टी सरदार भगत सिंह के अनुयाई हैं और आंदोलन से निकली हुई पार्टी है वह केंद्र सरकार की तानाशाही से डरने वाली नहीं है और उसका पुरजोर विरोध करती है।आज महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी चरम पर है किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर है परंतु केंद्र सरकार देश के संवेदनशील मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए उल्टा विपक्ष को ही दोषी ठहरा कर डरा धमका रही है आज सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने पर जेल भेजा जा रहा है ।