Latest News

रुद्रप्रयाग में 04 अन्नप्राशन किये गये बच्चों को बेबी सूट, कटोरी तथा चम्मच उपहार स्वरूप भेंट किया |


बाल विकास परियोजना बेलनी, रुद्रप्रयाग में बाल विकास परियोजना अधिकारी, शैली प्रजापति की अध्यक्षता में पोषण पखवाडा अंतर्गत गोदभराई एवं अन्नप्राशन, कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 28 मार्च, 2023, बाल विकास परियोजना बेलनी, रुद्रप्रयाग में बाल विकास परियोजना अधिकारी, शैली प्रजापति की अध्यक्षता में पोषण पखवाडा अंतर्गत गोदभराई एवं अन्नप्राशन, कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अन्तर्गत 03 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 04 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया तथा एक लाभार्थी को महालक्ष्मी किट दी गयी। गर्भवती महिलाओं को उपहार स्वरूप फलों एवं सब्जियों की टोकरियाँ भेंट की गयी तथा 04 अन्नप्राशन किये गये बच्चों को बेबी सूट, कटोरी तथा चम्मच उपहार स्वरूप भेंट किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत नवरात्री के कारण भजन-कीर्तन से किया गया, इसके उपरान्त आम-जनमानस तथा आगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं को विभागीय योजनओं यथा नन्दा गौरा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना की जानकारी दी गयी तथा गर्भवती महिलाओं को उचित खान-पान प्रसव पूर्व जाँच नियमित आयरनल फोलिक एसिड तथा कैलशियम की दवा का सेवन की सलाह दी गयी, अन्नप्राशन किये गये बच्चों के माताओं को बच्चों को कुपोषण मुक्त रखने के लिये संतुलित आहार देने तथा नियमित टीकाकरण की सलाह दी गयी। आगनवाड़ी कार्यकत्री गायत्री जगवाण द्वारा स्वरचित अन्नप्रशासन एवं गोदभराई से संबंधित गीत गाया गया जिस हेतु उन्हें पुरुस्कृत किया गया।

Related Post