Latest News

एसएसपी ने पुलिस लाइन रोशनाबाद गोष्ठी में आवश्यक दिशा निर्देश दिये


एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद मे जनपद के पुलिस कर्मचारियो का सम्मेलन लेते हुये उनकी समस्याओ के बारे मे जानकारी लेते हुये सम्बन्धित थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षको को कर्मचारियो की समस्याओ का निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

रिपोर्ट  - 

एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद मे जनपद के पुलिस कर्मचारियो का सम्मेलन लेते हुये उनकी समस्याओ के बारे मे जानकारी लेते हुये सम्बन्धित थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षको को कर्मचारियो की समस्याओ का निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसएसपी द्वारा समस्त कर्मचारियो को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कर्मचारी निर्धारित वर्दी धारण कर अपनी ड्यूटियो का निर्वहन करेगे,एंव जनता के साथ मधुर व्यवहार बनाते हुये जनता से आपसी समन्वय बनाये रखेगे, प्रत्येक कर्मचारी अपने-अपने बीट की पूर्ण जानकारी रखेगा जिसके क्षेत्र मे अवैध शराब, जुआ, अवैध खनन, ड्रग्स, आदि अपराध होना पाया जायेगा तो प्रभारी, सम्बन्धित कर्मचारी, चैकी प्रभारीे, थानाध्यक्ष की लापरवाही मानते हुये कार्यवाही अम्ल मे लायी जायेगी। एसएसपी द्वारा समस्त थानाध्यक्षो को निर्देशित किया गया कि कोई भी अधिकारी, कर्मचारी रात्रि गश्त ,चैकिग पोस्ट पर बिना शस्त्र, डण्डे के साथ रवाना नही किया जायेगा। भविष्य मे आदेशो के अवहेलना किये जाने पर सम्बन्धित थानाध्यक्षो के विरूद्ध कार्यवाही अम्ल मे लायी जायेगी। सम्मेलन के पश्चात अपराध गोष्ठी के दौरान एसएसपी महोदय द्वारा गोष्ठी मे उपस्थित अभियोजन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि न्यायालय मे विचाराधीन वादो की मजबूत पैरवी की जाये ताकि अधिक से अधिक अभियुक्तो को मा0 न्यायालय से सजा दिलाई जा सके समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षो के साथ लम्बित एस0आर केसो की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि समस्त क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि उनके सर्किल मे लम्बित एस0आर केस, गम्भीर लम्बित अपराध हत्या,लूट,डकैती,नकबजनी, दहेज हत्या लम्बित है वह अपने अपने सर्किलो मे विशेष अभियान चलाकर आगामी 15 दिवस के भीतर गुण दोष के आधार पर विवेचना का निस्तारण करना सुनि,िचत करेगे, जिससे की पीडित को समय पर न्याय मिल सके। एसएसपी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि वर्ष 2018 के जितने भी लम्बित केस है उनका गुण-दोष के आधार पर आगामी 15 दिवस के भीतर समस्त क्षेत्राधिकारी अपने निकट पर्यवेक्षण मे सम्पादित करना सुनिश्चित करेगे। एंव लम्बित चोरी नकबजनी वाहन चोरी के सम्बन्ध मे सर्किलवार अभियान चलाकर अधिक से अधिक माल बरामद कर सफल निस्तारण करेगे तथा थानो मे लम्बित मालो का शी्रघ अति शी्रघ निस्तारण सुनिश्चित करेगे। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि रात्रि के समय थाना क्षेत्रो मे चैकिग नाम मात्र की जा रही है जिस हेतु पुलिस अधीक्षक नगर, देहात को निर्देशित किया गया कि वह प्रतिदिन अपने अपने क्षेत्रो मे समय निर्धारित कर आकास्मिक चैकिग कराना सुनिश्चित करेगे एंव बाहरी व्यक्तियो पब्लिक सदिग्धो के सत्यापन हेतु अभियान चलाकर अधिक से अधिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेगे । समस्त क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि सर्किलवार टीमे बनाकर वाछित अभियुक्तो, ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु एक अभियान चलाया जाये। साथ ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नगर एंव समस्त क्षेत्राधिकारीगणो को निर्देशित किया गया कि अपने पर्यवेक्षण मे देहात व नगर क्षेत्र मे स्थित धार्मिक स्थलो तथा महानुभावो की मूर्तियो की सुरक्षा सुनिश्चित करे ताकि किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था प्रभावित न होने पाये।वर्तमान मे चलाये जा रहे समन एंव वारंट तामील के अभियान को गम्भीरता से लेते हुये अपने अपने क्षेत्रो मे अधिक से अधिक समन वारंट तामील कराते हुये तामीलशुदा वारटो को न्यायालय मे दाखिल करना सुनिश्चित करे उक्त सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर, ग्रामीण एंव समस्त पुलिस उपाधीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, निरीक्षक यातायात व समस्त शाखा प्रभारी एंव कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post